आरक्षण को लेकर RJD की ओर से शुरू हुई पोस्टरबाजी, 15 फीसदी बनाम 85 प्रतिशत की की उठी मांग

By एस पी सिन्हा | Published: February 24, 2019 07:19 PM2019-02-24T19:19:31+5:302019-02-24T19:19:31+5:30

लालू प्रसाद यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कटाक्ष भी किया है. इस तरह से पोस्टर के बहाने 10 फीसदी सामान्य वर्ग को जो आरक्षण दिया गया है, उस पर हमला बोला गया है. राजद नेताओं के निशाने पर नरेंद्र मोदी से लेकर नीतीश कुमार तक है. 

Poster war started 0n reservation from RJD in bihar | आरक्षण को लेकर RJD की ओर से शुरू हुई पोस्टरबाजी, 15 फीसदी बनाम 85 प्रतिशत की की उठी मांग

आरक्षण को लेकर RJD की ओर से शुरू हुई पोस्टरबाजी, 15 फीसदी बनाम 85 प्रतिशत की की उठी मांग

बिहार में राजद की ओर से आरक्षण को लेकर पोस्टरबाजी शुरू हो गई है. इसके जरिए 15 फीसदी बनाम 85 प्रतिशत की आरक्षण व्यवस्था की मांग की गई है. साथ ही तेजस्वी को 'बहुजन' का नेता बताया गया है.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में सामान्य वर्गों के गरीब लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है. बिहार विधानसभा और विधान परिषद से भी यह पास हो चुका है, लेकिन राजद ने इसका विरोध किया था. 

अब पोस्टर के माध्यम से भी पार्टी की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है. पार्टी कार्यालय में लगे पोस्टर में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान पर भी निशाना साधा गया है. राजद कार्यालय के पास लगाए गए पोस्टर में बिहारशरीफ में हो रहे कार्यक्रम की भी चर्चा की गई है, जो 25 फरवरी को है. 

पोस्टर बिहारशरीफ के राजद नेताओं की ओर से लगाए गए हैं. जिसमें तेजस्वी यादव को 85 प्रतिशत आबादी तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुशील मोदी और अमित शाह को 15 प्रतिशत आबादी की तरफ दिखाया गया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीच में सामाजिक न्याय की व्यंग्यात्मक ढंग से पोस्टर लगाया गया है. राजद के कई नेताओं की तस्वीर है. इसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की भी तस्वीर है. 

लालू प्रसाद यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कटाक्ष भी किया है. इस तरह से पोस्टर के बहाने 10 फीसदी सामान्य वर्ग को जो आरक्षण दिया गया है, उस पर हमला बोला गया है. राजद नेताओं के निशाने पर नरेंद्र मोदी से लेकर नीतीश कुमार तक है. 

यहां बता दें कि बिहार विधानमंडल से जब सवर्ण आरक्षण पास हो रहा था तो उसमें भी राजद नेताओं ने इस का जबर्दस्त विरोध किया था अब पोस्टर के माध्यम से भी राजद ने एनडीए नेताओं पर निशाना साधा है.

Web Title: Poster war started 0n reservation from RJD in bihar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे