लाइव न्यूज़ :

MP चुनावः 'पीएम मोदी छिंदवाड़ा में रहे कंफ्यूज्ड, मुद्दों पर बात करने की बजाय व्यक्तिगत टिप्पणियों में ही उलझे रहे'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 19, 2018 20:12 IST

कमलनाथ ने कहा कि बड़ा ही आश्चर्यजनक है कि मोदी छिंदवाड़ा में आकर बड़े ही कन्फ्यूज्ड हो गये। उन्होंने कहा कि जो शब्द मेरे द्वारा नहीं कहे गये उसे मेरे मुंह में परोसकर वे झूठ पर आधारित भाषण देते रहे साथ ही निम्न स्तरीय टिप्पणियां भी करते रहे।

Open in App

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी छिंदवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे। इसके बाद उन्होंने इंदौर में भी चुनावी सभा को संबोधित किया। हमें उम्मीद थी कि छिंदवाड़ा आगमन पर वे छिंदवाड़ा के विकास माडल की तारीफ करेंगे। मुद्दों पर, विकास पर अपनी सरकार के कामकाज पर बात करेंगे।लेकिन प्रधानमंत्रीजी ने अपने पद की गरिमा के प्रतिकूल व्यक्तिगत टिप्पणियों व झूठे आरोपों पर अपना भाषण केंद्रित रखा।

कमलनाथ ने कहा कि बड़ा ही आश्चर्यजनक है कि मोदी छिंदवाड़ा में आकर बड़े ही कन्फ्यूज्ड हो गये। उन्होंने कहा कि जो शब्द मेरे द्वारा नहीं कहे गये उसे मेरे मुंह में परोसकर वे झूठ पर आधारित भाषण देते रहे साथ ही निम्न स्तरीय टिप्पणियां भी करते रहे। देश के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे भाषण की उम्मीद नहीं थी। एक तरफ तो उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को छिंदवाड़ा जैसा कतई नहीं बनाना है, छिंदवाड़ा में कोई विकास नहीं हुआ है।वहीं दूसरी ओर नाम ले-लेकर छिंदवाड़ा के विकास गिनाते रहे।

नाथ ने कहा कि उम्मीद थी कि वे प्रदेश के भ्रष्टाचार व किसानों की कर्जमाफी पर बोलेंगे, लेकिन वे दूसरे प्रदेश की कर्जमाफी की याद दिलाते रहे, लेकिन प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा कर्जमाफी पर की गयी वादाखिलाफी पर एक शब्द भी नहीं बोला।प्रदेश के घोटाले और भ्रष्टाचार पर भी वे एक शब्द नहीं बोले।महिलाओं की सुरक्षा, अवैध उत्खनन, रोजगार, कुपोषण पर भी एक शब्द नहीं बोले।

कमलनाथ ने कहा कि मोदी कांगे्रस को झूठ कहने वाली पार्टी बता रहे हैं, जबकि पूरा देश जानता है कि कौन लगातार झूठ पर झूठ बोलता है, किसने कहा था कि सबकी जेब में 15-15 लाख रुपए आ जायेंगे? नोटबंदी से काला धन वापस आ जाएगा। काला धन तो वापस नहीं आया लेकिन देश के करोड़ों लोगों को बैंक की लाईन में जरूर लगवा दिया। प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात किसने की थी? रोजगार तो मिला नहीं, अलबत्ता खराब अर्थव्यवस्था के कारण लोगों की नौकरी और चली गई।देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं की स्वायत्ता में सेंघ लगा दी।यह सच्चाई है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने केरल का गोमाता का उदाहरण मध्यप्रदेश में दिया। शायद उन्हें पता नहीं कि उनकी प्रदेश सरकार में सबसे ज्यादा गोमाता दुर्दशा का शिकार होकर मौत के आगोश में समा रही है। बूचड़खानों को सर्वाधिक लायसेंस किस राज्य में मिले, शायद उन्हें पता नहीं। जिस पार्टी के नेता किरण रिजूजू, गोवा, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बीफ की वकालत करते हों, बीफ निर्यातकों से चंदा लेने का जिस पार्टी पर आरोप हो, वे किस मुंह से गोमाता की बात कर रहे हैं।

टॅग्स :विधानसभा चुनावकांग्रेसनरेंद्र मोदीकमलनाथभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा