विपक्ष केंद्र सरकार को अस्थिर करने के लिए सीएए पर अफवाह और झूठ फैला रहा: पीयूष गोयल

By भाषा | Updated: December 25, 2019 04:11 IST2019-12-25T04:11:20+5:302019-12-25T04:11:20+5:30

दिल्ली भाजपा ने वरिष्ठ नेता को उद्धृत करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘ जैसा कि यह कानून पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक समुदाय को नागरिकता देने के लिए है लेकिन कई विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को अस्थिर करने के लिए मुस्लिमों के बीच झूठ फैला रही हैं।’’

Opposition spreads rumor and lies on CAA to destabilize central government: Piyush Goyal | विपक्ष केंद्र सरकार को अस्थिर करने के लिए सीएए पर अफवाह और झूठ फैला रहा: पीयूष गोयल

विपक्ष केंद्र सरकार को अस्थिर करने के लिए सीएए पर अफवाह और झूठ फैला रहा: पीयूष गोयल

Highlightsउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में रैली में इससे जुड़े हर संशय को दूर किया है। जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि विपक्षी पार्टी इस मुद्दे को ‘धार्मिक रंग’ दे रही है और देश में ‘दंगे जैसी स्थिति’ पैदा करने की कोशिश कर रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्षी पार्टियों पर केंद्र सरकार को ‘अस्थिर’ करने के लिए संशोधित नागरिकता कानून को लेकर ‘झूठ और अफवाह’ फैलाने का आरोप लगाया। भाटी माइन्स क्षेत्र में संजय कालोनी में एक जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि विपक्षी पार्टी इस मुद्दे को ‘धार्मिक रंग’ दे रही है और देश में ‘दंगे जैसी स्थिति’ पैदा करने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली भाजपा ने वरिष्ठ नेता को उद्धृत करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘ जैसा कि यह कानून पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक समुदाय को नागरिकता देने के लिए है लेकिन कई विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को अस्थिर करने के लिए मुस्लिमों के बीच झूठ फैला रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में रैली में इससे जुड़े हर संशय को दूर किया है। 

Web Title: Opposition spreads rumor and lies on CAA to destabilize central government: Piyush Goyal

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे