लाइव न्यूज़ :

मेट्रो उद्घाटन में अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाना दिल्ली की जनता का अपमान- मनीष सिसोदिया

By IANS | Updated: December 25, 2017 21:15 IST

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाए जाने को शहर के आम लोगों का अपमान बताकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की आलोचना की

Open in App

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाए जाने को शहर के आम लोगों का अपमान बताकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की आलोचना की और कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि केजरीवाल मेट्रो किराए को घटाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न कर सकें।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाना दिल्ली के नागरिकों का अपमान है। केजरीवाल को उद्घाटन का न्यौता नहीं भेजने का एक ही कारण है और वह यह है कि केजरीवाल मेट्रो द्वारा हाल ही में बढ़ाए गए किराये को प्रधानमंत्री से कम करने की मांग न कर सकें।" सिसोदिया ने यह भी कहा कि जिन्होंने 'दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया है, वे केजरीवाल से डरते हैं।'सिसोदिया ने यह बयान बोटेनिकल गार्डन-जनकपुरी वेस्ट खंड वाली दिल्ली मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन के उद्घाटन समारोह के बाद दिया। इस समारोह में प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आमंत्रण दिया गया था लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया गया। फिलहाल बोटेनिकल गार्डेन से कालकाजी के बीच चल रही मेजेंटा लाइन मेट्रो का प्रधानमंत्री ने सोमवार को उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ट्रेन की सवारी भी की। यह खंड नोएडा के बोटेनिकल गार्डन को दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर स्टेशन से जोड़ता है जिसको जनकपुरी वेस्ट तक विस्तारित किया जाएगा। आप नेता दिलीप कुमार पांडे ने भी डीएमआरसी को आड़े हाथ लिया और कहा "उद्घाटित मेजेंटा लाइन के नौ में से सात स्टेशन दिल्ली में हैं और इसके लिए दिल्ली मेट्रो को आधी राशि दिल्ली सरकार ने दी है, लेकिन उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश व हरियाणा के मुख्यमंत्री को आमंत्रण भेजा गया।"उन्होंने कहा, "समस्या दिल्ली मैन (अरविंद केजरीवाल) को लेकर है। सबकुछ स्वीकार है लेकिन दिल्ली के लोगों को उनके हक से वंचित मत करो। क्रेडिट लीजिए लेकिन किराया कम कीजिए।" इस वर्ष दिल्ली मेट्रो का किराया दोबार बढ़ाया गया है।नए किराये के तहत, जो यात्री पहले 2 से 5 किलोमीटर के लिए 15 रुपये देते थे, उन्हें अब 20 रुपये चुकाना पड़ रहा है। पहले के अधिकतम किराये 50 रुपये को बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया गया। दिल्ली सरकार ने किराया वृद्धि का विरोध किया था।

टॅग्स :आपअरविन्द केजरीवालमनीष सिसोदिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी ने बताया, 25 दिंसबर को ही क्यों शुरू हुई मैजेंटा लाइन मेट्रो

भारतबोले आप नेता संजय सिंह, BJP ने हेरफेर किया होगा तो गुजरात एग्जिट पोल होंगे सही

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा