लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी पर धोबी के कुत्तेवाले बयान पर NCP नेता की सफाई, कहा- शब्द वापस लेने को तैयार

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 18, 2018 04:54 IST

पीएम नरेन्द्र मोदी के दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात पर राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया था।

Open in App

इंदौर, 18 सितंबर: देश में अपने किस्म के पहले वाकये में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय मस्जिद में हजारों लोगों के सामने वाअज (धार्मिक प्रवचन) फरमा रहे दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से शुक्रवार को भेंट की। इस दौरान मोदी ने "वसुधैव कुटुम्बकम्" की भारतीय अवधारणा के हवाले से कहा कि हम सबको साथ लेकर चलने की परंपरा को जी कर दिखाने वाले लोग हैं। पीएम मोदी के इस दौरे से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया।

इस दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले गए। इसी बीच  नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता मजीद मेमन ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दे डाला था। उन्होंने कहा था, 'बोहरा समाज के पास पीएम मोदी इस विचार से गए कि मुसलमानों को रिझा लिया जाएगा लेकिन वह न इधर के रहेंगे न उधर के रहेंगे, धोबी के कुत्तेवाली बात हो जाएगी।' इस बयान के बाद मजीद मेमन की आलोचना भी हुई। 

जिसके बाद उन्होंने सफाई पेश की है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है, ' मैं अपनी कही हुई बात, वापस लेना चाहता हूं, अगर मेरी बातों से किसी को कोई दुख पहुंचा है तो। मेरा मतलब पीएम मोदी को अनादर करने के लिए नहीं था। यह तो सिर्फ एक मुहावरा था।'

क्या दिया था बयान

मजीद मेमन ने कहा था, 'नरेंद्र मोदीजी जी कितनी भी कोशिश कर ले हिंदूवादी नेता की छवि बदलने की लेकिन उनके गिरेबां पर हाथ पड़ जाता है वीएचपी की तरफ से, आरएसएस की तरफ से। अब वह बोहरा समाज के पास इस विचार से गए कि मुसलमान को रिझा लिया जाएगा लेकिन वह न इधर के रहेंगे न उधर के, धोबी के कुत्तेवाली बात हो जाती है तो प्रधानमंत्रीजी पर यह निर्भर है कि वह कितना कहां झुकते हैं, यहां भी न रहें वहां भी न रहें ऐसी न हो जाए परिस्थिति उनकी। लगता है ऐसी ही परिस्थिति हो रही है उनकी।' 

देश के इतिहास का पहला मौका था ये

दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रवक्ता के मुताबिक यह देश के इतिहास का पहला मौका था, जब कोई प्रधानमंत्री "अशरा मुबारक" (इस्लामी कैलेण्डर के पहले महीने मोहर्रम के शुरूआती 10 दिनों की पवित्र अवधि) के धार्मिक प्रवचन के दौरान इस समुदाय के धर्मगुरु से मिलने किसी मस्जिद में पहुंचा हो। बुधवार से जारी इस नौ दिवसीय प्रवचन माला के लिये दुनिया भर से हजारों दाऊदी बोहरा इंदौर में जुटे है।

सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने स्थानीय सैफी नगर मस्जिद की विशाल प्रवचन सभा में प्रधानमंत्री के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत किया। दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु ने इस दौरान कहा, "हर धर्म हमें दूसरों से मोहब्बत करना सिखाता है।" 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)  

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा