लोकसभा में जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- अधीर रंजन जी, अब ज्यादा हो रहा है! जानिए प्रधानमंत्री ने क्यों कहा ऐसा

By विनीत कुमार | Published: February 10, 2021 05:21 PM2021-02-10T17:21:16+5:302021-02-10T17:33:07+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब बुधवार को दिया। इस दौरान कांग्रेस के सांसद वॉकआउट कर गए। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Narendra Modi Lok Sabha Speech reply on president Ramnath kovind adress | लोकसभा में जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- अधीर रंजन जी, अब ज्यादा हो रहा है! जानिए प्रधानमंत्री ने क्यों कहा ऐसा

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना (फोटो- एएनआई)

Highlightsलोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जवाब पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस इतनी कन्फ्यूज है कि राज्य सभा और लोक सभा में सांसद अलग-अलग स्टैंड रखते हैंआंदोलन कर रहे किसानों भाईयों का सम्मान है, कानून में बदलाव की जरूरत होगी तो इसके लिए भी तैयार: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर आज लोकसभा में जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। इस दौरान बार-बार कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की ओर से हो रही टोका-टोकी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया।

पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस सांसदों के वॉकआउट पर प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपने स्टैंड को लेकर ही कंफ्यूज है।

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस इतनी कन्फ्यूज है कि उसका एक धड़ा राज्य सभा में अलग स्टैंड रखता है और दूसरा धड़ा लोकसभा में अलग ही स्टैंड रखता है। ऐसी पार्टी न अपना भला कर सकती है और न ही देश का भला कर सकती है।' 

पीएम मोदी ने ये बात कांग्रेस सांसदों के वॉकआउट पर कही। पीएम ने कहा कि राज्य सभा में जो कांग्रेस सांसद हैं वे गंभीरता से चर्चा करते हैं लेकिन लोक सभा में उसी पार्टी के सांसद अलग व्यवहार कर रहे हैं।

जब पीएम मोदी बोले- अधीर रंजन जी ये ज्यादा हो रहा है!

लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी जब कृषि कानूनों और किसान आंदोलन पर बोलने लगे तो कांग्रेस सांसदों की ओर से बार-बार टोका-टोकी की जा रही थी।

इस बीच अधीर रंजन चौधरी ने कई बार प्रधानमंत्री के सामने कृषि कानूनों को लेकर कुछ बातें कही। इस पर पीएम मोदी ने कहा- 'अधीर रंजन जी अब ज्यादा रहा है।' 

हालांकि पीएम ने इसके बाद तुरंत माहौल को हल्क ढंग से कहते हुए कांग्रेस नेता से कहा, 'अधीर जी आप बंगाल में टीएमसी से ज्यादा पब्लिसिटी हासिल कर लेंगे। ये आप पर अच्छा नहीं लगता है। आप ऐसा क्यों कर रहे हैं।'


पीएम मोदी ने किसान आंदोलन और कृषि कानूनों पर क्या कहा

पीएम मोदी ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों भाईयों का ये सदन भी और सरकार भी सम्मान करती है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जब किसानों का आंदोलन पंजाब में था, तब भी और जब वे दिल्ली की सीमा तक आए, तब भी सरकार के वरिष्ठ मंत्री उनसे लगातार चर्चा करते रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार अब भी बातचीत के लिए तैयार है और अगर कानून में कुछ बदलाव करने की जरूरत है तो भी सरकार इसके लिए तैयार है। 

विपक्ष की ओर से हो-हल्ला पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सोची-समझी रणनीति है ताकि सच को रोका जा सके। पीएम ने कहा कि शोर करने वालों को डर है कि झूठ और अफवाह का पर्दाफाश नहीं हो जाए।

Web Title: Narendra Modi Lok Sabha Speech reply on president Ramnath kovind adress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे