राहुल गांधी का आरोप- 'पीएम मोदी ने पड़ोसी देशों के साथ दशकों से बनाए रिश्तों को खराब कर दिया'

By विनीत कुमार | Updated: September 23, 2020 11:27 IST2020-09-23T11:25:08+5:302020-09-23T11:27:41+5:30

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मौजूदा सरकार ने कांग्रेस द्वारा दशकों से बनाए गए कई पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को खराब कर दिया है।

Narendra Modi destroyed relationships with countries that Congress built over decades says Rahul Gandhi | राहुल गांधी का आरोप- 'पीएम मोदी ने पड़ोसी देशों के साथ दशकों से बनाए रिश्तों को खराब कर दिया'

राहुल गांधी ने पड़ोसियों के साथ खराब रिश्ते पर मोदी सरकार को घेरा (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी का आरोप- मोदी सरकार ने पड़ोसियों के साथ देश के रिश्ते को खराब कियाराहुल ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने दशकों की कोशिश में ये रिश्ते बनाए थे जो मौजूदा सरकार ने बर्बाद किए

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। इस बार राहुल ने पीएम मोदी की विदेश नीति पर हमला किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पड़ोसी देशों के साथ उन रिश्तों को खराब कर दिया है जो दशकों से कांग्रेस पार्टी ने बनाए थे। राहुल ने ट्वीट किया बिना किसी दोस्त के पड़ोस में रहना बेहद खतरनाक होता है।

राहुल ने बांग्लादेश के भारत के साथ खराब रिश्तों और उसके चीन के करीब जाने संबंधी एक न्यूज वेबसाइट के हेडलाइन के साथ ट्वीट किया, 'मिस्टर मोदी ने कांग्रेस द्वारा दशकों से बनाए रिश्तों को खराब कर दिया है। पड़ोस में बिना दोस्त के रहना खतरनाक होता है।'

इससे पहले राहुल गांधी ने कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर भी कल प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि किसानों को जड़ से साफ करके कुछ पूंजीपतियों का विकास करने का प्रयास हो रहा है। 

उन्होंने ट्वीट किया कि 2014 में मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन आयोग वाला एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) दिलाने का था। 2015 में मोदी सरकार ने अदालत में कहा कि उनसे ये न हो पाएगा। 2020 में ‘काले क़ानून’ लाए गए। 

साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उस टिप्पणी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला, जिसमें मंत्री ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के पीछे लोगों के 'गैर जिम्मेदाराना व्यवहार' को वजह बताया था। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार का 'अंधा अहंकार' देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन खुद के 'कुशासन' को नहीं। 

Web Title: Narendra Modi destroyed relationships with countries that Congress built over decades says Rahul Gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे