लाइव न्यूज़ :

आडवाणी, जोशी की मौजूदगी पर रहस्य कायम, विनय कटियार रहेंगे राम मंदिर भूमिपूजन समारोह में उपस्थित

By हरीश गुप्ता | Updated: August 5, 2020 06:51 IST

व्हीलचेयर पर निर्भर कल्याण सिंह को उम्र का हवाला देते हुए समारोह से दूर रहने की सलाह दी गई है.

Open in App
ठळक मुद्देमुरली मनोहर जोशी ने बताया कि न तो किसी ने इस बाबत उनसे बात की है और न ही कोई निमंत्रण मिला हैआडवाणी के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक उन्हें भी किसी की भी तरफ से औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है.

90 के दशक के राम जन्मभूमि आंदोलन के पांच प्रमुख चेहरों में से विनय कटियार ऐसे इकलौते भाजपा नेता होंगे, जो बुधवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. कटियार ने लोकमत को बताया कि उन्हें निमंत्रण मिल चुका है और इस समारोह में मौजूदगी उनके लिए सम्मान का विषय है. उन्होंने बाकी भाजपा नेताओं की मौजूदगी के सवाल पर चुप्पी साध ली.

1990 में अयोध्या रथयात्रा का नेतृत्व करने वाले लालकृष्ण आडवाणी, तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती और विनय कटियार उस संघर्ष के, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा प्रमुख चेहरे थे. 25 सितंबर 1990 को सोमनाथ से मुंबई तक की यात्रा के मोदी मुख्य आयोजक थे. भूमिपूजन के बाद जाएंगी उमा उमा भारती पहले ही कह चुकी हैं कि उन्हें निमंत्रण मिला है, लेकिन वह सरयू नदी के किनारे पूजा करेंगी. भूमिपूजन के बाद ही वह मंदिर स्थल पर जाएंगी. 

इस बीच लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की उपस्थिति पर रहस्य कायम है. चंपत राय का दावा ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दावा किया था कि 90 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 से उपजे हालातों के चलते समारोह में नहीं बुलाया गया है. उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि जोशी तो 86 बरस के हैं, फिर उन्हें क्यों दूर रखा गया. उन्होंने खुलासा किया कि वह इस बारे में दिल्ली में आडवाणी और जोशी से बात कर चुके हैं.

न बात न निमंत्रण

इस बीच डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने लोकमत को बताया कि न तो किसी ने इस बाबत उनसे बात की है और न ही कोई निमंत्रण मिला है. लेकिन इस घटनाक्रम को लेकर उनके मन में कोई कड़वाहट नहीं है. उनका कहना है कि संघ का स्वयंसेवक होने के कारण उन्हें इस बात की खुशी है कि सरसंघचालक मोहन भागवत मंच पर संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे. आडवाणी के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक उन्हें भी किसी की भी तरफ से औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है.

जोशी, आडवाणी हैं सूची में!

उल्लेखनीय तौर पर ट्रस्ट के चेयरमैन नृत्य गोपाल दास की उम्र 82 वर्ष से ज्यादा है, फिर भी वह मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने लोकमत को सोमवार को बताया था कि आडवाणी और डॉ. जोशी को बुलाया गया है और उन्होंने उनका नाम आमंत्रितों की सूची में देखा है.

टॅग्स :राम जन्मभूमिएल के अडवाणीअयोध्या
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को आज ध्वजारोहण के बाद शांति मिली होगी, भागवत

भारतVIDEO: भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे, ध्वजारोहण के बाद बोले पीएम मोदी

भारतVIDEO: अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के बाद पूर्व बीजेपी सांसद रामविलास दास वेदांती खुशी से झूम-झूमकर नाचते दिखे

भारतकई लोगों ने सपना देखा था, अपनी जान दी?, मोहन भागवत ने कहा-राम मंदिर बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को शिखर पर ध्वजारोहण के बाद मिली शांति, वीडियो

भारतRam Mandir Flag Hoisting: PM मोदी ने राम मंदिर धर्मध्वज का आरोहण किया, कहा- आज पूरी दुनिया हुई राममय

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा