मुकुल रॉय का बड़ा बयान, कहा-भाजपा के साथ हैं और इसके साथ ही रहेंगे...मतभेद की खबरों को ''दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक'

By भाषा | Published: July 27, 2020 05:46 AM2020-07-27T05:46:48+5:302020-07-27T05:46:48+5:30

संवाददाताओं से कहा, '' भाजपा ने मुझे पश्चिम बंगाल में पंचायत और लोकसभा चुनावों में पार्टी के अभियान की निगरानी करने की पूरी जिम्मेदारी दी थी। केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पूरा सम्मान दिया है। मुझे क्यों निराश होना चाहिए?''

Mukul Roy's big statement, said - are with the BJP and will stay with it ... "Malicious and misleading" news of differences. | मुकुल रॉय का बड़ा बयान, कहा-भाजपा के साथ हैं और इसके साथ ही रहेंगे...मतभेद की खबरों को ''दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक'

बीजेपी के साथ ही रहेंगे मुकुल रॉय (फाइल फोटो)

Highlightsवरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने रविवार को कहा कि वह भाजपा के साथ हैं और इसके साथ ही रहेंगेउन्होंने नेतृत्व के साथ उनके मतभेद की खबरों को ''दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक'' करार दिया।

 वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने रविवार को कहा कि वह भाजपा के साथ हैं और इसके साथ ही रहेंगे। उन्होंने नेतृत्व के साथ उनके मतभेद की खबरों को ''दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक'' करार दिया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए रॉय ने कहा कि वह अटकलों से आहत हुए थे।

उन्होंने कहा, '' मैं भाजपा के साथ हूं, मैं भाजपा के साथ था और मैं भाजपा के साथ रहूंगा।'' रॉय ने वापस तृणमूल कांग्रेस में लौटने की अटकलों को खारिज किया। रॉय ने तृणमूल कांग्रेस छोडकर वर्ष 2017 में भाजपा का दामन थाम लिया था।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, '' भाजपा ने मुझे पश्चिम बंगाल में पंचायत और लोकसभा चुनावों में पार्टी के अभियान की निगरानी करने की पूरी जिम्मेदारी दी थी। केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पूरा सम्मान दिया है। मुझे क्यों निराश होना चाहिए?'' एक सवाल के जवाब में रॉय ने कहा कि उनका भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ कोई मतभेद नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि बंगाल में लोकसभा चुनाव में सफलता के एक साल बाद भी उन्हें मंत्री पद नहीं दिए जाने से उन्हें शिकायत है तो रॉय ने कहा कि वह पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, '' मंत्री पद प्राप्त करना मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। संगठन का आदमी होने के नाते मैं संगठन के लिए काम करना चाहता हूं ताकि पार्टी को मजबूती मिले।'' 

Web Title: Mukul Roy's big statement, said - are with the BJP and will stay with it ... "Malicious and misleading" news of differences.

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे