Coronavirus: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा- राहुल गांधी की कोरोना वायरस जांच हो, 6 दिन पहले इटली से आए हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2020 01:02 PM2020-03-05T13:02:22+5:302020-03-05T13:02:22+5:30

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दंगा प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को पहले तो यह बताना चाहिए कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली से लौटने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी या नहीं।

MPs Near Italy-Returned Rahul Gandhi May Catch Coronavirus: BJP Leader Ramesh Bidhuri | Coronavirus: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा- राहुल गांधी की कोरोना वायरस जांच हो, 6 दिन पहले इटली से आए हैं

रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी हाल में इटली से लौटे हैं। मैं नहीं जानता कि हवाईअड्डे पर उनकी जांच हुई है या नहीं।

Highlightsदक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस संक्रामक रोग है।गौरतलब है कि गांधी ने बुधवार को दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

नई दिल्लीः भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इटली से होकर आए हैं 6 दिन पहले। इटली में जाने के बाद आपने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग टेस्ट करवाया या नहीं। कोरोना वायरस बीमारी फैल रही है,आपने सावधानियां बरतीं हैं या नहीं या आप चाहते हैं कि देश में और भी ऐसे वायरस फैल जाएं।

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दंगा प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को पहले तो यह बताना चाहिए कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली से लौटने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी या नहीं।

दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस संक्रामक रोग है, ऐसे में राहुल गांधी को लोगों के बीच जाने से पहले अपनी गहन जांच करवानी चाहिए थी। गौरतलब है कि गांधी ने बुधवार को दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी हाल में इटली से लौटे हैं। मैं नहीं जानता कि हवाईअड्डे पर उनकी जांच हुई है या नहीं। उन्हें लोगों के बीच जाने से पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने कोरोना वायरस की जांच करवाई या नहीं। लोगों की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है।’’

देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आए हैं जिनमें से 16 इटली से आए पर्यटकों के हैं। कांग्रेस की ओर से यह नहीं बताया गया है कि गांधी हाल में किसी यात्रा पर थे या नहीं।

Web Title: MPs Near Italy-Returned Rahul Gandhi May Catch Coronavirus: BJP Leader Ramesh Bidhuri

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे