MP Political Crisis: एमपी विधानसभा स्पीकर ने कहा, 'आरोप तो राम और मां सीता पर भी लगा था, मैं निष्पक्ष'

By धीरज पाल | Published: March 20, 2020 11:56 AM2020-03-20T11:56:53+5:302020-03-20T12:00:40+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज (20 मार्च) को फ्लोर टेस्ट होना है। इससे पहले स्पीकर एनपी प्रजापति ने अपने ऊपर लग रहें आरोपों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

mp political crisis: mp vidhan sabha speaker np prajapati statements before mp floor test | MP Political Crisis: एमपी विधानसभा स्पीकर ने कहा, 'आरोप तो राम और मां सीता पर भी लगा था, मैं निष्पक्ष'

मध्य प्रदेश एनपी प्रजापति ने कहा कि मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं, मैं निष्पक्ष हूं। 

भोपाल:मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर सियासी संकट मंडरा रहा है। वहीं, आज बहुतम परिक्षण होना है। इसी बीच एमपी विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने ऊपर लग रहे आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहाकि अभी तक मैंने 23 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किया हूं। उन्होंने कहा कि इतने इस्तीफों से दुखी हूं। आरोपों को लेकर स्पीकर ने कहा कि आरोप तो राम और मां सीता पर भी लगे थे। मैं निष्पक्ष हूं। 

स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा कि विधायक इस्तीफे पर अड़े रहें।  इस्तीफों को स्वीकारने के सिवाय मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं, मैं निष्पक्ष हूं। 



 

 

Web Title: mp political crisis: mp vidhan sabha speaker np prajapati statements before mp floor test

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे