जब लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा- 'मन करता था राम कृपाल यादव के हाथ काट दूं'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 19, 2019 01:21 PM2019-01-19T13:21:32+5:302019-01-19T13:21:32+5:30

आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मीसा भारती ने कहा कि इस बार उनकी ही पार्टी ही जीतेगी, क्योंकि पिछली बार(2014) में तो उनको मौका नहीं मिल पाया था लेकिन इस बार उनकी तैयारी पुरी है। 

Misa Bharti On Ram Kripal Yadav Joining BJP says want to chopping hand | जब लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा- 'मन करता था राम कृपाल यादव के हाथ काट दूं'

जब लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा- 'मन करता था राम कृपाल यादव के हाथ काट दूं'

Highlightsरामकृपाल यादव खो चुके हैं सारा सम्मान: मीसा भारती 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी पुरी: मीसा भारती

बिहार की राजधानी पटना के बिक्रम इलाके में जनता रैली में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने एक विवादित बयान दिया। जिसके बाद वो चर्चा में आ गई हैं। मीसा भारती ने ये विवादित बयान लालू प्रसाद यादव की करीबी और मोदी सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव को लेकर दिया है। 

मीसा भारती ने कहा, ''जब रामकृपाल यादव बीजेपी में शामिल हुए थे तो मुझे बस यही महसूस हुआ था कि मैं उनके हाथ काट दूं।'' उन्होंने कहा, ''मुझे जैसे ही पता चला था कि रामकृपाल यादव राजद छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले थे, मेरे गुस्से का ठिकाना नहीं था।''

एनडीटीवी के मुताबिक, वह चारा काटा करते थे। हम सब उनकी (रामकृपाल यादव) बहुत इज्जत करते थे।  लेकिन ये सारा सम्मान अब खत्म हो चुका है। जिस दिन उन्होंने सुशील मोदी से हाथ मिलाया, हम भूल गए कि आखिर कौन थे  रामकृपाल यादव। लेकिन मैं फिर कहूंगी कि मेरा मन करता था कि उसी चारा मशीन में, जो वो चलाते थे उनका हाथ डाल कर काट दूं। 

आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मीसा भारती ने कहा कि इस बार उनकी ही पार्टी ही जीतेगी, क्योंकि पिछली बार(2014) में तो उनको मौका नहीं मिल पाया था लेकिन इस बार उनकी तैयारी पुरी है। 

बता दें कि रामकृपाल यादव ने वर्ष 1977 में छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। रामकृपाल पहली बार 1992 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने। 1993 में पहली बार लोकसभा के सदस्य बने। वर्ष 2010 में राज्य सभा के लिए सदस्य बने। 2014 में बीजेपी प्रत्याशी के रुप में लोकसभा के सदस्य चुने गये थे। 

English summary :
RJD's president Lalu Prasad Yadav's daughter and Rajya Sabha MP Misa Bharti, in a public rally in Patna, Bihar, gave a controversial statement. Misa Bharti has given this controversial statement on once a close aide of RJD supremo Lalu Yadav and the minister in the Modi government Ramkripal Yadav.


Web Title: Misa Bharti On Ram Kripal Yadav Joining BJP says want to chopping hand

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे