सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे अखिलेश यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल

By विनीत कुमार | Updated: May 22, 2020 08:24 IST2020-05-22T08:23:20+5:302020-05-22T08:24:33+5:30

सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिस्सा लेंगी।

Mayawati, Samajwadi party Akhilesh Yadav and Delhi cm Arvind Kejriwal To Skip Opposition Meet | सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे अखिलेश यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल

मायावती और अखिलेश यादव नहीं लेंगे सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई बैठक में हिस्सा (फाइल फोटो)

Highlightsसोनिया गांधी ने बुलाई है विपक्षी पार्टियों की बैठक, उद्धव ठाकरे लेंगे हिस्साममता बनर्जी भी होंगी शामिल, अखिलेश यादव सहित मायावती और अरविंद केजरीवाल के शामिल नहीं होने की संभावना

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती सहित समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज विपक्षी पार्टियों की बैठक में हिस्सा नही लेंगे। ये बैठक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई है। सोनिया गांधी की अगुवाई में ये बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगी। मायावती, अखिलेश यादव और केजरीवाल की ओर से अब तक बैठक में हिस्सा लेने को लेकर पुष्टि नहीं किये जाने के बाद सियासी अटकलें भी शुरू हो गई हैं। वैसे, पूर्व में तीनों पार्टियों के कांग्रेस से कई बार मतभेद भी रहे हैं।

माना जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों एवं आर्थिक पैकेज पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। कांग्रेस की ओर से इस बैठक के लिए 18 पार्टियों को निमंत्रण भेजा गया था।

यह बैठक शुक्रवार को तीन बजे बुलाई गई है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए गत 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लगने के बाद बड़ी संख्या में श्रमिक बड़े शहरों से अपने घर जाने के लिए पैदल निकल गए हैं। कई जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में कई मजदूरों की मौत भी हो गई है। विपक्षी दलों ने सरकार पर प्रवासी श्रमिकों से जुड़े इस संकट से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है। बैठक में, कुछ प्रदेशों में श्रम कानूनों में किए गए हालिया बदलावों को लेकर भी चर्चा होगी। कुछ राज्यों में श्रम कानूनों में बदलाव करते हुए कामकाज के घंटों को बढ़ाया गया है।  

ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे होंगे शामिल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से विपक्षी नेताओं की बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंगे। उद्धव ठाकरे अगर इसमें हिस्सा लेते हैं तो कांग्रेस के नेतृत्व में ये पहली बार विपक्षी पार्टियों की ऐसी मीटिंग होगी जिसमें वे एक मुख्यमंत्री के तौर पर हिस्सा लेंगे। ठाकरे ने इस साल पहली बार  फरवरी में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी जब महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा है कि वह कांग्रेस की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल होंगी।

(पीटीआई इनपुट)

Web Title: Mayawati, Samajwadi party Akhilesh Yadav and Delhi cm Arvind Kejriwal To Skip Opposition Meet

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे