मनीष सिसोदिया ने दिया सीएम केजरीवाल का साथ, बताया आखिर क्यों मांगी माफी
By स्वाति सिंह | Updated: March 19, 2018 19:07 IST2018-03-19T16:52:16+5:302018-03-19T19:07:47+5:30
मनीष सिसोदिया ने कहा 'हम उन लोगों से माफी चाहते हैं जिन्हें हमारी वजह से चोट पहुंची है।

मनीष सिसोदिया ने दिया सीएम केजरीवाल का साथ, बताया आखिर क्यों मांगी माफी
नई दिल्ली, 19 मार्च: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांगने को लेकर अब मनीष सिसोदिया सामने आएं हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा 'हम उन लोगों से माफी चाहते हैं जिन्हें हमारी वजह से चोट पहुंची है। हम यहां लोगों की सेवा के लिए हैं, हमारे पास ऐसे मुद्दों के लिए अदालत में जाने का समय नहीं है। हम यहां लोगों के कल्याण और स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण के लिए हैं।
मजीठिया के बाद अब सीएम केजरीवाल ने नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल से मांगी माफी
We will apologise to people who we have hurt. We're here to serve the people, we do not have the time to go to courts for such issues. We're here to build schools & hospitals for the welfare of people: Manish Sisodia, AAP on his & Kejriwal's apology to Nitin Gadkari & Kapil Sibal pic.twitter.com/Xvb8k8ENMB
— ANI (@ANI) March 19, 2018
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांगी है। सीएम केजरीवाल ने गडकरी को लैटर लिखा ' मुझे आपसे निजी तौर पर कोई शिकायत नहीं है, मुझे अफसोस है।।। आइए हम इस घटना को पीछे छोड़ दें और अदालत की कार्यवाही को बंद करते हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और उनके बेटे अमित सिब्बल से भी माफी मांगी है।
इसके बाद ही नितिन गडकरी के कोर्ट में चल रहे मानहानि केस पर अर्जी लगा दी है। गडकरी और केजरीवाल ने पटियाला हाउस कोर्ट में केस को वापस लेने की अर्जी लगाई है। इससे पहले केजरीवाल ने अकाली नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी थी। आरोप-प्रत्यारोप के बाद आखिरकार केजरीवाल ने लिखित रूप में माफी मांगी है। अकाली दल के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने खुद एक खत को सभी के सामने दिखाया, जो उन्होंने केजरीवाल के द्वारा भेजी गई बताई। पेश की गई ये चिट्ठी आप पार्टी के लेटर हेड की है जो अरविंद केजरीवाल की और से लिखी गई थी। अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया से पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों,मजीठिया और उनके परिवार पर लगाए गए ड्रग्स तस्करी के तमाम आरोप लगाए थे जिस पर माफी मांगी।