लाइव न्यूज़ :

दिल्ली पहुँचीं ममता बनर्जी करेंगी सोनिया गांधी से मुलाकात, आम चुनाव 2019 से पहले महागठबंधन पर चर्चा संभव

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 27, 2018 09:31 IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार (26 मार्च) को एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली आईं।

Open in App

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी सोमवार (26 मार्च) शाम दिल्ली पहुँची। माना जा रहा है कि ममता केंद्र समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा राज्यों में काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ लोक सभा चुनाव 2019 में एक साझा मोर्चा बनाने की संभावनाओं पर अन्य दलों से चर्चा करेंगी। ममता बनर्जी मंगलवार (27 मार्च) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली आई हैं। ममता बनर्जी दिल्ली में चार दिन तक रहेंगी। सीएम ममता ने इसे  "निजी यात्रा" बताया है  लेकिन माना जा रहा है कि उनका मकसद लोक सभा चुनाव 2019 से पहले गैर-बीजेपी दलों के महागठबंधन पर चर्चा करना है। डिनर पार्टी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव, हाल ही में बीजेपी से अलग हुई तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और शिव सेना के नेता भी आमंत्रित थे। ममता बनर्जी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगी। हालांकि सीएम ममता के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है।

एक कांग्रेस नेता ने मीडिया को बताया कि सोनिया गांधी ने ममता बनर्जी को मुलाकात का निमंत्रण भेजा था जिसे टीएमसी प्रमुख ने स्वीकार कर लिया। इससे पहले ममता बनर्जी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि ममता ने राव और पटेल से भी महागठबंधन की संभावनाओं पर ही चर्चा की। हालांकि सभी नेताओं ने इससे इनकार किया है।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अगले साल मई में अपना पाँच साल पूरा करने वाली है। साल 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था। कुछ उपचुनावों में मिली हार के बावजूद अभी भी एनडीए दलों के पास 315 लोक सभा सीटें हैं। एनडीए में करीब 47 छोटे-बड़े दल शामिल हैं। केंद्र समेत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बीजेपी या बीजेपी गठबंधन की सरकार है। बीते चार सालों में बीजेपी ने पहली बार हरियाणा, जम्मू-कश्मीर असम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा जैसे राज्यों में सरकार बनायी।   

हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर संसदीय क्षेत्र और बिहार के अररिया संसदीय क्षेत्र के लिए हुए उप-चुनाव में बीजेपी को मिली हार से विपक्षी दल उत्साहित हैं। यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। वहीं अररिया में राजद और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

टॅग्स :ममता बनर्जीशरद पवारसोनिया गाँधीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास