लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे पर एक हजार रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है मामला

By भाषा | Updated: September 22, 2020 15:38 IST

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक हजार रुपये जुर्माना भरा। इसबीच, मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने एक बयान में कहा, ‘नौका पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई।’ उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों और अखबारों की इस बारे में खबरें बेबुनियाद हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअध्यक्ष राज ठाकरे पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।ह जुर्माना उस वक्त लगाया गया, जब वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों तथा मित्रों के साथ नौका पर सवार हुये थे।

मुंबईः महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मांडवा में एक नौका पर बिना मास्क पहने बैठने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को राज के खिलाफ यह जुर्माना उस वक्त लगाया गया, जब वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों तथा मित्रों के साथ नौका पर सवार हुये थे। उन्होंने बताया कि नौका पर सवार अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उन्होंने कोविड—19 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है क्योंकि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य है।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक हजार रुपये जुर्माना भरा। इसबीच, मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने एक बयान में कहा, ‘नौका पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई।’ उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों और अखबारों की इस बारे में खबरें बेबुनियाद हैं।

मुंबई: कोविड-19 पाबंदियों के उल्लंघन पर मनसे के 4 नेता गिरफ्तार

आम जनता के लिए स्थानीय (लोकल) रेल सेवा बहाल करने की मांग को लेकर ट्रेन पर चढ़ने के एक दिन बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के महासचिव संदीप देशपांडे और पार्टी के तीन अन्य नेताओं को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।

देशपांडे समेत राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के कुछ अन्य नेताओं ने सोमवार को अपने विरोध प्रदर्शन को “सविनय कायदेभंग” नाम दिया और मध्य रेलवे के मार्ग पर शेलू और कर्जत स्टेशन के बीच स्थानीय ट्रेन में यात्रा की। कोविड-19 के मद्देनजर, मुंबई और उपनगरों में स्थानीय रेल सेवा इस समय केवल आवश्यक सेवा और सरकारी कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही है।

मनसे के नेताओं ने आम नागरिकों के लिए रेल सेवा बहाल करने की मांग की। अधिकारी ने कहा कि देशपांडे और मनसे के अन्य नेताओं को मंगलवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि कर्जत जीआरपी में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन कानून, भारतीय रेलवे अधिनियम और महाराष्ट्र के कोविड-19 रोकथाम प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

टॅग्स :मुंबईराज ठाकरेउद्धव ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा