लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने कोरोना से ठीक होने के बाद कहा- कोविड-19 ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, पढ़ें 'लोकमत' से उनकी खास बातचीत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 6, 2020 07:56 IST

कोरोना वायरस से संक्रमित महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं। मंत्री अशोक चव्हाण अब अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं। पार्टी 4 जून को इस बात की जानकारी दी थी।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना से ठीक होने के बाद महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने 'लोकमत समूह' से बात की है। अशोक चव्हाण ने आरोप लगाया कि दूसरे राज्यों से आए लोगों के कारण कोरोना वायरस नांदेड़ में फैली.

मुंबई: महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि कोविड-19 से बहुत सी बातें सिखने की जरूरत है. इसे हमें एक अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए. कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने 'लोकमत' समूह से चर्चा करते हुए कहा कि इस बीमारी ने मुझे यह बोध कराया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा के ढांचे में और सुधार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीमारी के दौरान मैंने यह भी अहसास किया कि विकास कार्य तो चलते रहेंगे, मगर हमें स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी पड़ेगी.

इस अनुभव ने मुझे आत्मनिर्भर बना दिया- अशोक चव्हाण

इसके अलावा मैंने यह भी महसूस किया कि मुंबई की गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर कैसे ऊंचा उठाया जाए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके चव्हाण ने कहा कि जब यह पता चला कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हुआ हूं, तो लोगों को दुख हुआ. घर में सभी ऐहतियात बरत रहे थे. फिर भी मैं संक्रमित हो गया. उपचार के 11 दिनों के दौरान मैंने अपने सभी काम खुद किए. इस अनुभव ने मुझे आत्मनिर्भर बना दिया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी के इस दौर में हम सब को बेहद सावधानी बरतनी होगी.

मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं कोरोना से संक्रमित हो जाऊंगा- अशोक चव्हाण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके चव्हाण ने कहा, हमें इस बात पर विचार करना पड़ेगा कि हम जिस तरह से रहते हैं तथा अन्य गतिविधियां करते हैं, वह ठीक है क्या? हमें इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का जरूरी से पालन करना चाहिए. कोविड-19 काल के दौरान मैं राज्य में काफी घूमा. मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में भी गया. मुंबई में मैंने कई बैठकें आयोजित कीं. मुझे कभी ऐसा लगा नहीं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाऊंगा.

बीमारी से मैंने यह भी सिखा कि हमें जहां तक संभव हो लोगों के प्रत्यक्ष संपर्क में नहीं आना चाहिए- अशोक चव्हाण

यह बीमारी ही ऐसी है कि आप कब और कैसे इसकी चपेट में आ जाएंगे, कहा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से मैंने यह भी सिखा कि हमें जहां तक संभव हो लोगों के प्रत्यक्ष संपर्क में नहीं आना चाहिए. इसका मतलब यह नहीं है कि हम काम ही न करें. हमें काम करने का तरीका बदलना होगा. नांदेड़ में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं था. उस वक्त जब लोग मुझे बधाई देते थे, तब मुझे अच्छा लगता था. इसके बावजूद मैं उनसे कहा करता था कि आज तक सब ठीक है, आगे क्या होगा, बता नहीं सकते. चव्हाण ने कहा कि नांदेड़ में स्थानीय लोगों के कारण कोविड-19 का प्रसार नहीं हुआ. दूसरे राज्यों से आए लोगों के कारण यह बीमारी नांदेड़ में फैली.

(अतुल कुलकर्णी रिपोर्ट)

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनालोकमत समाचारमहाराष्ट्रउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा