लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधानसभाः कांग्रेस नेता नाना पटोले बोले-क्या भाजपा ने राम के नाम पर वसूली का ठेका ले रखा है?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2021 20:22 IST

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का पद रिक्त रहने के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा हुआ जिसके बाद कुछ समय के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया.

Open in App
ठळक मुद्देविधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर हमला किया. कांग्रेस के नाना पटोले के चार फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली है.कांग्रेस के प्रदेश इकाई के प्रमुख का कार्यभार संभाला.

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब कांग्रेस के नाना पटोले ने कहा कि क्या भाजपा ने राम के नाम पर वसूली का ठेका ले रखा है?

भाजपा के सदस्यों ने इस पर भारी आपत्ति जताई, जिसके चलते सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी. प्रश्नोत्तरकाल के बाद भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार ने कार्यवाही का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष का पद ज्यादा दिन तक खाली नहीं रखना चाहिए.

उन्होंने पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल और पद रिक्त रहने का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले अध्यक्ष का पद एक से पांच दिनों तक रिक्त रहा है. यह पहली बार हो रहा है कि 30 दिन हो गए, लेकिन अध्यक्ष पद रिक्त है. इस तरह संवैधानिक पद रिक्त रखना लोकतंत्र और विधानसभा के नियमों की अवहेलना करने जैसा है. यह विधानसभा की अवमानना है.

ऐसा ही चलता रहा तो फिर रोना कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. इस बीच, कांग्रेस के नाना पटोले बोलने के लिए खड़े हुए. उन्होंने मुनगंटीवार को याद दिलाया कि मुख्यमंत्री उन्हें 'नटसम्राट' का तमगा दे चुके हैैं. इसी समय भाजपा के सदस्यों ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया. पटोले ने कहा कि जब भी वे बोलने के लिए खड़े होते हैं, भाजपा के सदस्य चिल्लाने लगते हैं.

'चिल्लाना' शब्द पर भाजपा के सदस्यों ने आपत्ति जताई. तब पटोले ने कहा कि ठीक है, चिल्लाने के बजाय 'हंगामा' शब्द का उपयोग करता हूं. इसी समय उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनसे राम मंदिर के निर्माण के लिए पैसे मांगने आए थे. उन्होंने पैसे देने से इनकार करने पर उन्हें धमकाया गया. हम यह जानना चाहते हैं कि राम के नाम पर पैसा इकट्ठा करने वाले लोग कौन हैं?

क्या भाजपा ने राम के नाम पर वसूली का ठेका ले रखा है? राम मंदिर के लिए इकट्ठा किया जाने वाला पैसा किस चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लिया जा रहा है. 30 वर्ष पहले इसी काम के लिए जो पैसा इकट्ठा लिया गया था उसका क्या हुआ? उसका हिसाब दिया जाना चाहिए. पटोले के इस बयान पर भाजपा के सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

फड़नवीस ने कहा कि राम मंदिर पर चर्चा करनी है, तो अलग से कराई जाए. तभी भाजपा के सदस्यों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाने शुरू कर दिए. जवाब में शिवसेना के सदस्यों ने भी 'जय भवानी और जय शिवाजी' के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके चलते उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

टॅग्स :मुंबईनाना पटोलेभारतीय जनता पार्टीराम मंदिरदेवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा