महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे 30 दिसंबर को करेंगे कैबिनेट विस्तार, डिप्टी सीएम बन सकते हैं अजित पवार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 24, 2019 08:32 AM2019-12-24T08:32:12+5:302019-12-24T08:32:12+5:30

एनसीपी नेता शरद पवार ने पत्रकारों को बताया कि मंत्रालयों का आवंटन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.

Maharashtra cabinet expansion likely on Dec 30; Ajit Pawar may be back as dy CM | महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे 30 दिसंबर को करेंगे कैबिनेट विस्तार, डिप्टी सीएम बन सकते हैं अजित पवार

अजित पवार (फाइल फोटो)

Highlightsअजित पवार पहले भी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं.उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

महाराष्ट्र कैबिनेट का बहुप्रतीक्षित विस्तार 30 दिसंबर को होने की संभावना है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हो सकते हैं. कैबिनेट के विस्तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शाम को यहां सह्याद्री अतिथि गृह में लगभग एक घंटे तक चर्चा की.

एनसीपी के सूत्रों ने बताया कि बैठक में सहयोगी पार्टी कांग्रेस का कोई नेता मौजूद नहीं था. जब उनसे कैबिनेट विस्तार की सही तारीख के बारे में पूछा गया तो एनसीपी नेता ने कहा,''इसके 30 दिसंबर को होने की संभावना है और अजित पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. कांग्रेस के साथ चर्चा करने के बाद यह कवायद तेज की जाएगी.''

बैठक के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना नेता और गृह मंत्री एकनाथ शिंदे ने एक मराठी समाचार चैनल को बताया कि मुख्यमंत्री कैबिनेट विस्तार के बारे में आधिकारिक सूचना देंगे. इससे पहले दिन में एनसीपी नेता शरद पवार ने पत्रकारों को बताया कि मंत्रालयों का आवंटन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. हम भी इंतजार कर रहे हैं, जब हमारे सहयोगियों को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या एनसीपी के मंत्रियों की सूची तैयार है तो पवार ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी चीज को अंतिम रूप देने में अधिक समय नहीं लेती है.

Web Title: Maharashtra cabinet expansion likely on Dec 30; Ajit Pawar may be back as dy CM

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे