न जाने कौन कहाँ कब किधर का हो जाए, उधर का दिखता रहे और इधर का हो जाएः नकवी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 19:32 IST2019-11-25T19:32:33+5:302019-11-25T19:32:33+5:30

महाराष्ट्र पर संसद में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसदों ने आसन्न के पास आकर जमकर बवाल कटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कई बार चेतावनी भी दी। इसका कुछ असर नहीं हुआ। बाद में कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

Maharashtra Assembly Do not know who, when and where it becomes, should be seen from there and be here: Naqvi | न जाने कौन कहाँ कब किधर का हो जाए, उधर का दिखता रहे और इधर का हो जाएः नकवी

केंद्रीय मंत्री नकवी ने ट्वीट किया।

Highlightsकांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर बाधित रही।हंगामे के कारण लोकसभा दो बार के स्थगन के बाद वहीं राज्यसभा एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

महाराष्ट्र में राजनीति गतिरोध जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया। इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

महाराष्ट्र पर संसद में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसदों ने आसन्न के पास आकर जमकर बवाल कटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कई बार चेतावनी भी दी। इसका कुछ असर नहीं हुआ। बाद में कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

महाराष्ट्र मुद्दे पर कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर बाधित रही। हंगामे के कारण लोकसभा दो बार के स्थगन के बाद वहीं राज्यसभा एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। इस बीच केंद्रीय मंत्री नकवी ने ट्वीट कर कहा कि न जाने कौन कहाँ कब किधर का हो जाए, उधर का दिखता रहे और इधर का हो जाए।

Web Title: Maharashtra Assembly Do not know who, when and where it becomes, should be seen from there and be here: Naqvi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे