Maharashtra ki khabar: AIMIM MP बोले- पीएम मोदी से गंभीर चीज की उम्मीद थी, ना कि घरों की लाइटें बुझा कर दीये, मोमबत्ती जलाने की

By भाषा | Published: April 3, 2020 09:39 PM2020-04-03T21:39:40+5:302020-04-03T21:39:40+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह लोगों से अपील की कि वे पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की लाइटें बुझा कर दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की ‘फ्लैशलाइट’ जला कर कोरोना वायरस को हराने के लिए देश की एकजुटता प्रदर्शित करें।

Maharashtra AIMIM MP said PM Modi expecting serious thing not lighting house lights lighting candles | Maharashtra ki khabar: AIMIM MP बोले- पीएम मोदी से गंभीर चीज की उम्मीद थी, ना कि घरों की लाइटें बुझा कर दीये, मोमबत्ती जलाने की

इम्तियाज जलील ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार के संदेश में कुछ गंभीर चीज की उम्मीद थी। (file photo)

Highlightsजलील ने कहा, ''इस विकट हालात में, हम प्रधानमंत्री से कुछ गंभीर चीज की उम्मीद कर रहे थे।प्रधानमंत्री ने हमें चिकित्सा और पुलिस टीमों के लिए ताली बजाने को कहा था, तब गुजरात में लोग गरबा खेलने और पुणे में डांस करने के लिये बाहर निकल आए थे।

औरंगाबादःऔरंगाबाद से सांसद एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के महाराष्ट्र प्रमुख इम्तियाज जलील ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार के संदेश में कुछ गंभीर चीज की उम्मीद थी, ना कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए देश के संकल्प को प्रदर्शित करने के वास्ते दीये और मोमबत्ती जलाने की अपील करने की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह लोगों से अपील की कि वे पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की लाइटें बुझा कर दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की ‘फ्लैशलाइट’ जला कर कोरोना वायरस को हराने के लिए देश की एकजुटता प्रदर्शित करें।

जलील ने कहा, ''इस विकट हालात में, हम प्रधानमंत्री से कुछ गंभीर चीज की उम्मीद कर रहे थे। जब प्रधानमंत्री ने हमें चिकित्सा और पुलिस टीमों के लिए ताली बजाने को कहा था, तब गुजरात में लोग गरबा खेलने और पुणे में डांस करने के लिये बाहर निकल आए थे।''

वहीं, भाजपा के राज्यसभा सदस्य भागवत कराड ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है और एआईएमआईएम को प्रधानमंत्री की अपील का अनुसरण करते हुए देश के साथ मिल कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखानी चाहिए। 

Web Title: Maharashtra AIMIM MP said PM Modi expecting serious thing not lighting house lights lighting candles

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे