मध्य प्रदेश: जनसंपर्क मंत्री का दावा- बीजेपी के दबाव में बोल रहे विधायक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 18, 2020 06:06 IST2020-03-18T06:06:24+5:302020-03-18T06:06:24+5:30

राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों पहले तक तो वे मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके कार्यों की जमकर प्रशंसा करते थे, लेकिन अब क्या हो गया, जो उन्हीं मुख्यमंत्री के खिलाफ बोल रहे हैं. इसकी वजह साफ है कि ये विधायक और पूर्व विधायक भाजपा के दबाव में हैं.

Madhya Pradesh: Public Relations Minister claims - MLA speaking under pressure from BJP | मध्य प्रदेश: जनसंपर्क मंत्री का दावा- बीजेपी के दबाव में बोल रहे विधायक

मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा। (फाइल फोटो, सोर्स विकिपीडिया)

Highlightsराज्य के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने कहा कि बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों पर दबाव डाला जा रहा है और भाजपा उनसे अपने मन की बात बुलवा रही है.बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस के त्यागपत्र दे चुके लगभग 22 विधायकों के मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर आरोप लगाने के बाद यहां जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने दावा किया कि ये विधायक दबाव में बोल रहे हैं.

राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने कहा कि बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों पर दबाव डाला जा रहा है और भाजपा उनसे अपने मन की बात बुलवा रही है. ये सभी विधायक भाजपा के दबाव में हैं.

बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस के त्यागपत्र दे चुके लगभग 22 विधायकों के मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर आरोप लगाने के बाद यहां जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने दावा किया कि ये विधायक दबाव में बोल रहे हैं.

शर्मा ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि 22 में से 6 विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार हो चुके हैं और वे कमलनाथ सरकार में मंत्री भी थे.

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले तक तो वे मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके कार्यों की जमकर प्रशंसा करते थे, लेकिन अब क्या हो गया, जो उन्हीं मुख्यमंत्री के खिलाफ बोल रहे हैं. इसकी वजह साफ है कि ये विधायक और पूर्व विधायक भाजपा के दबाव में हैं. इस मौके पर इन पूर्व मंत्रियों के कुछ वीडियो भी दिखाए गए, जिनमें वे कमलनाथ सरकार की प्रशंसा करते दिखे.

Web Title: Madhya Pradesh: Public Relations Minister claims - MLA speaking under pressure from BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे