भोपाल, 24 फरवरी: मध्यप्रदेश के दो विधानसभा सीटों कोलारस और मुंगावली में उपचुनाव को लेकर आज मतदान जारी है। यहां आज शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। कोलारस के एक बूथ पर ईवीएम खराब होने से की खबर है। इसके कारण अभी यह वोटिंग रुकी हुई है। अपना वोट डालने आए एक स्थानीय मतदाता ने एएनआई ने बताया, 'मैं पिछले एक घंटे से वोटिंग के लिए लाइन में खड़ा हूं, लेकिन ईवीएम के ठीक होने तक मतदान शुरू नहीं हो सकता। '
कोलारस उप-चुनाव में 22 तथा मुंगावली में 13 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। कोलारस में सभी उम्मीदवार पुरुष तथा मुंगावली में 10 पुरुष एवं तीन महिला उम्मीदवार हैं। कोलारस निर्वाचन क्षेत्र के 2,44,457 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। इनमें 1,30,697 पुरुष, 1,13,753 महिला और सात थर्ड जेंडर शामिल हैं। मुंगावली में 1,91,009 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 1,02075 पुरुष, 88,933 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता है।कोलारस और मुंगावली के 575 मतदान केंद्रों के लिए तीन हजार से अधिक मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 30-30 संवेदनशील मतदान-केंद्रों की वेबकास्टिंग करवाई जा रही है। कोलारस में 311 में से 200 और मुंगावली में 264 में से 133 संवदेनशील मतदान-केंद्र हैं। उप चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी लगाई गई हैं ताकि मतदाता देख सकें कि उन्होंने जो वोट दिया है वह सही है या नहीं। इसके लिए उन्हें सात सेकंड का समय मिलेगा। कोलारस में 835 और मुंगावली में 400 ईवीएम का उपयोग होगा। कोलारस में 440 और मुंगावली में 360 वीवीपेट लगाई गई हैं। कोलारस और मुंगावली में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान-केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कोलारस में केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की 10 कंपनी तैनात की गई हैं। मध्यप्रदेश एसएएफ की तीन कंपनी के अलावा स्थानीय पुलिस बल और होमगार्ड भी क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। मुंगावली में केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की आठ तथा एसएएफ की तीन कंपनी तैनात की गई हैं। यहां स्थानीय पुलिस बल और होमगार्ड की व्यवस्था अलग से की गई है।
बता दें कि बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के अलावा सरकार के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री इन विधानसभा क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं। शिवपुरी के कोलारस में कांग्रेस के महेंद्र यादव और बीजेपी के देवेंद्र जैन और अशोकनगर के मुंगावली में बीजेपी के बाई साहब का कांग्रेस के बृजेंद्र यादव से मुकाबला है। दोनों स्थानों पर कांग्रेस विधायकों के निधन के कारण उप-चुनाव हो रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकसभा सीट में ही दोनों विधानसभा क्षेत्र आते हैं और एक तरह के कह लें कि तो यह कांग्रेस के गढ़ में एक तरह से चुनाव हो रहा है और एक तरह से देखा जाए तो शिवराज और सिंधिया दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का सवाल जुड़ा है।