Rajya Sabha Election 2020: 19 को सेंट्रल हाल में मतदान, तीन सीट चार प्रत्याशी मैदान में, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह में टक्कर
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 4, 2020 16:49 IST2020-06-04T16:49:08+5:302020-06-04T16:49:08+5:30
विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह के अनुसार विधान सभा के सदस्यों को परिवर्तित मतदान स्थल एवं तिथि के संबंध में भी सूचित कर दिया गया है. विधानसभा के वर्तमान में निर्वाचित 206 सदस्य शुक्रवार, 19 जून, को प्रात: 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मतदान करेंगे और तत्पश्चात सायं 5 बजे से मतगणना होगी.

राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए कांग्रेस और भाजपा से दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं. (file photo)
भोपालः मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिये रिक्त हुए तीन स्थानों पर चुनाव के लिए 19 जून को विधानसभा के सेंट्रल हाल में मतदान होगा. राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए कांग्रेस और भाजपा से दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं.
राज्यसभा निर्वाचन हेतु रिटर्निंग आफिसर एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह के अनुसार विधान सभा के सदस्यों को परिवर्तित मतदान स्थल एवं तिथि के संबंध में भी सूचित कर दिया गया है. विधानसभा के वर्तमान में निर्वाचित 206 सदस्य शुक्रवार, 19 जून, को प्रात: 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मतदान करेंगे और तत्पश्चात सायं 5 बजे से मतगणना होगी.
गौरतलब है कि राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए तीन रिक्त सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सुमेर सिंह सोलंकी तथा कांग्रेस के दिग्विजय सिंह एवं फूलसिंह बरैया मैदान में हैं. जिन तीन रिक्त सीटों के लिए निर्वाचन होना है. इन सीटों पर पूर्व में निर्वाचित दिग्विजय सिंह, प्रभात झा तथा सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल गत 9 अप्रैल, को समाप्त हो चुका है.