विधायकों का सौदा कर लोकतंत्र की हत्या, कांग्रेस ने कहा बिकाऊ नेताओं को जनता सबक सिखाएगी
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 13, 2020 18:02 IST2020-07-13T18:02:22+5:302020-07-13T18:02:22+5:30
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा है कि गत रविवार को मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इसके कुछ ही घंटों बाद शिवराज सरकार ने उन्हें मध्य प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दे दिया.

आम जनता मरती है तो मरे प्रदेश सरकार सिर्फ बातें कर रही है जबकि प्रदेश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है.
भोपालः प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुुए कहा है कि भाजपा काली कमाई के दम पर विधायकों का सौदा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
जिस तरह गत रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में आए, विधायक प्रद्युम्न लोधी सिंह लोधी को मंत्री का दर्जा देते हुए, निगम अध्यक्ष बनाया गया वह मतदाताओं के साथ सरासर धोखा है. ऐसी पार्टी और ऐसी बिकाऊ नेताओं को जनता सबक सिखाएगी.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा है कि गत रविवार को मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इसके कुछ ही घंटों बाद शिवराज सरकार ने उन्हें मध्य प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दे दिया.
पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के विधायक प्रद्युम्न लोधी को तत्काल मंत्री पद का दर्जा मिलना बता रहा है कि कैसे भाजपा प्रलोभन के दम पर विधायकों का सौदा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. यह मतदाताओं के साथ सरासर धोखा है. ऐसी पार्टी और ऐसी बिकाऊ नेताओं को जनता सबक सिखाएगी.
जीतू पटवारी ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि शिवराज सरकार कोरोना महामारी को लेकर चिंतित नहीं है. आम जनता मरती है तो मरे प्रदेश सरकार सिर्फ बातें कर रही है जबकि प्रदेश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है.