फूट डालो और राज करो कि रणनीति पर काम कर रही है कांग्रेस, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का तंज

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 31, 2020 07:54 PM2020-08-31T19:54:38+5:302020-08-31T19:54:38+5:30

कांग्रेस ने सदैव तुष्टिकरण की राजनीति की है. हम सबका साथ-सबका विकास  की थीम पर काम कर रहे हैं. डा. मिश्रा आज संवाददाताओं से चर्चा में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस के पास जमीन ही नहीं बची है.कांग्रेस आज जनाधार विहीन पार्टी हो गई है.

Madhya Pradesh bhopal bjp attack Congress kamalnath Narottam Mishra flood | फूट डालो और राज करो कि रणनीति पर काम कर रही है कांग्रेस, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का तंज

मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में आई बाढ़ से अब तक 2300 लोगों को रेस्क्यू आपरेशन के तहत बचाया गया हैं. (file photo)

Highlightsदरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम  के यूट्यूब वीडियो पर डिस्लाइक को लेकर तेज कसा था.मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष की चिंता का विषय है पीएम के यूट्यूब  डिसलाइक हैं. सोचिए जब बाढ़ की बात होनी चाहिए वो क्या सोच रहे हैं?मिश्रा ने कहा कि विपक्ष के रिटायर्ड नेता बाढ़ में भी घर पर खटिया डालकर बैठे हैं. बाढ़ की स्थिति से बखूबी निपटा गया है.

भोपालः प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि फूट डालो और राज करो की रणनीति पर कांग्रेस काम कर रही है.

कांग्रेस ने सदैव तुष्टिकरण की राजनीति की है. हम सबका साथ-सबका विकास  की थीम पर काम कर रहे हैं. डा. मिश्रा आज संवाददाताओं से चर्चा  में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए  कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस के पास जमीन ही नहीं बची है. कांग्रेस आज जनाधार विहीन पार्टी हो गई है.

डा. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष की चिंता का विषय है पीएम के यूट्यूब  डिसलाइक हैं. सोचिए जब बाढ़ की बात होनी चाहिए वो क्या सोच रहे हैं?  दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम  के यूट्यूब वीडियो पर डिस्लाइक को लेकर तेज कसा था.

मिश्रा ने कहा कि विपक्ष के रिटायर्ड नेता बाढ़ में भी घर पर खटिया डालकर बैठे हैं. बाढ़ की स्थिति से बखूबी निपटा गया है. सभी अधिकारियों को बचाव, राहत और चिकित्सा के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री स्वयं समीक्षा कर रहे हैं.  

मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में आई बाढ़ से अब तक 2300 लोगों को रेस्क्यू आपरेशन के तहत बचाया गया हैं.  7 हजार विस्थापितों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया हैं.  प्रदेश में बाढ़ से कोई जनहानि नहीं हुई  हैं.  कोटा बैरेज से पानी आने की स्थिति को देखते हुए, भिण्ड-मुरैना के लिए अलर्ट जारी कर सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal bjp attack Congress kamalnath Narottam Mishra flood

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे