लाइव न्यूज़ :

लोक सभा 2019 से पहले राजा भैया बनाएंगे अपनी नई पार्टी, बीजेपी और सपा दोनों के लिए बन सकते हैं मुसीबत

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 20, 2018 21:04 IST

राजा भैया उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। प्रतापगढ़ इलाके के ठाकुर मतदाताओं पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है ।

Open in App

लखनऊ, 20 अक्टूबर: प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अगले महीने नयी राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं ।

प्रतापगढ़ की बाबागंज सीट से एक अन्य निर्दलीय विधायक विनोद कुमार सरोज ने बताया कि राजा भैया लखनऊ में 30 नवंबर को एक रैली के दौरान नयी पार्टी का ऐलान करेंगे । उसी दिन उनके समर्थक राजनीति में 25 वर्ष पूरे करने के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे ।

उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा, जिसमें लोगों की राय मांगी गयी कि राजा भैया को कौन सा राजनीतिक रास्ता चुनना चाहिए । इसके जवाब में लगभग 80 फीसदी लोगों की राय थी कि राजा भैया को नये राजनीतिक दल का गठन करना चाहिए । सरोज ने बताया कि इसी राय के चलते नये राजनीतिक दल के गठन की प्रक्रिया चल रही है ।

राजा भैया प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं । ठाकुर मतदाताओं पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।

यूपी राज्य सभा के पिछले चुनाव में राजा भैया और उनके करीबी विधायकों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के बजाय बीजेपी के उम्मीदवार को वोट देने का आरोप लगा था।

कौन हैं राजा भैया?

31 अक्टूबर 1968 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ मे जन्मे रघुराज सिंह अवध रियासत के भद्री राज के राजघराने से तालुक्क रखते हैं। राजा भैया के नाम से मशहूर रघुराज सिंह छह बार कुंडा विधान सभा सीट से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं।

राजा भैया उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी सरकारों में मंत्री रह चुके हैं।

मार्च 2012 में गठित अखिलेश यादव सरकार में राजा भैया रसद एवं आपूर्ति मंत्री बनाये गये थे। साल 2013 में यूपी पुलिस के डीएसपी ज़िया उल हक़ की हत्या के मामले में नाम जोड़े जाने के बाद राजा भैया ने अखिलेश यादव कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

इससे पहले 1997 में कल्याण सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में राजा भैया मंत्री रहे थे। राजा भैया  राम प्रकाश गुप्त (1999) और राजनाथ सिंह (2000) की यूपी सरकार में भी मंत्री रहे थे।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :लोकसभा चुनावउत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)समाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा