लाइव न्यूज़ :

अजय राय ने पीएम मोदी की रैली में जुटे जनसैलाब को बताया 'भाड़े की भीड़', कहा- फकीरीपन और बनारस प्रेम दिखावटी

By भाषा | Updated: April 26, 2019 14:12 IST

लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन पार्टी ने फिर राय को टिकट दिया जो पिछली बार तीसरे स्थान पर रहे थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देसाल 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय तीसरे स्थान पर रहे थे पिछली लोकसभा चुनाव में मोदी को 5,81,022 वोट और अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट हासिल हुए थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में गुरूवार को यहां जुटे अपार जनसैलाब को भाड़े की भीड़ करार देते हुए उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि उनका ‘फकीरीपन’ और बनारस प्रेम दिखावटी है । वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी के रोड शो में कल भारी तादाद में लोग जुटे लेकिन राय का दावा है कि उनमें स्थानीय लोग बमुश्किल 15 प्रतिशत थे। 

उन्होंने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ कल मोदीजी ने रोड शो किया और कई लाख लोग सड़क पर उतर आये। कह रहे हैं कि पूरा बनारस उनका स्वागत करने आ गया । यह भीड़ बाहर से जुटाई गई थी । बसों में लोग आये थे । स्थानीय लोग 15 से 20 प्रतिशत थे और उनमें भी इनके कार्यकर्ता ही अधिक थे । पैसे देकर लोग जुटाये गए थे ।’’ 

बीजेपी के रोड शो में बर्बाद हुए लाखों रूपये

उन्होंने भाजपा पर इस रोड शो पर लाखों रूपये बर्बाद करने का आरोप भी लगाया । उन्होंने कहा ,‘‘ 30 टन फूल और 50 लाख रूपये की गुलाब की पंखुड़ियां लोगों को घरों में पैकेट बनाकर दी गई कि मोदीजी पर बरसाइयेगा । पिछली बार ये नहीं हुआ था ।’’ मोदी ने रोड शो के बाद कहा था कि वह भी फकीर है और काशी की फकीरी में रम गए हैं । इस पर तंज कसते हुए राय ने कहा कि उनका फकीरीपन बनावटी हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ असली फकीर हैं काशी के लोग यानी हम । बाबा विश्वनाथ के भक्त हैं । बनावटी फकीरीपन है मोदीजी का । 

चुनाव लड़ने से पहले तो कभी बनारस नहीं आये। चुनाव जीतने के बाद यह बीसवां दौरा था उनका लेकिन कभी किसी मोहल्ले में या गांव में नहीं गए । सिर्फ डीएलडब्ल्यू और बीएचयू जाते हैं ।’’ राय ने कहा ,‘‘ जहां इवेंट मैनेजमेंट कंपनी बोलती है, वहां दर्शन करने जाते हैं, गंगा आरती करते हैं और तबला सारंगी बजवाते हैं । शोशेबाजी है उनका पूरा बनारस प्रेम । पूरी सरकार ही इवेंट मैनेजमेंट पर चली है ।’’

साल 2014 में कांग्रेस के टिकट से तीसरे स्थान पर थे अजय राय

वाराणसी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन पार्टी ने फिर राय को टिकट दिया जो पिछली बार तीसरे स्थान पर रहे थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी । मोदी को 5,81,022 वोट मिले थे जबकि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट हासिल हुए थे । राय को 75614 वोट मिले थे । यह पूछने पर कि क्या इस बार उन्हें करारी हार का डर नहीं है, उन्होंने कहा ,‘‘पिछली बार मोदी सुनामी में जब मैं चुनाव लड़ गया तो इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं । 

मुझे यकीन है कि प्रियंकाजी उत्तर प्रदेश में मोदीजी से अधिक लोगों के करीब हैं और उसका नतीजा चुनाव में देखने को मिलेगा।’’ प्रियंका के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा ,‘‘प्रियंका जी का आशीर्वाद हमारे साथ है और उसी के आधार पर हम लड़ रहे हैं ।’’ 

टॅग्स :लोकसभा चुनाववाराणसीवाराणसी लोकसभा सीटनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा