Lockdown: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- आख़िर भूख से मर रहा हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? 

By अनुराग आनंद | Updated: April 21, 2020 14:01 IST2020-04-21T14:01:32+5:302020-04-21T14:01:32+5:30

राहुल गांधी ने कहा कि कहा कि आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनीटाईज़र बनाकर अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं।

Lockdown: Rahul Gandhi while targeting Modi government said - when will the poor of India die of hunger? | Lockdown: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- आख़िर भूख से मर रहा हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? 

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsएफडीआई पर मेरी बात का संज्ञान लेने के लिए सरकार का धन्यवाद: राहुल।इससे पहले भी राहुल गांधी ने मेडिकल उपकरणों को जीएसटी मुक्त करने के लिए ट्वीट कर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन के दौरान रोजगार समाप्त होने की वजह से हजारों मजदूर भूखे सोने के लिए मजबूर हो गए हैं। ऐसे में सरकार व एनजीओ इन गरीबों तक अनाज व खाना पहुंचाने की कोशिश कर रही है। इसके बावजूद देश के अलग-अलग हिस्से से हर रोज भूख से मरने की खबर आ रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। 

अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा है कि आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनीटाईज़र बनाकर अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है बल्कि इससे पहले सोमवार को भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी मेडिकल उपकरणों से जीएसटी हटाई जाए।

उन्होंने ट्वीट किया, ''कोविड-19 के इस मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण जीएसटी मुक्त किए जाएं।'' गांधी ने कहा कि बीमारी और ग़रीबी से जूझती जनता से सैनिटाइज़र, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर जीएसटी वसूलना ग़लत है। इन सब को जीएसटी मुक्त करने की मांग पर हम डटे रहेंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस, कोरोना के खिलाफ जरूरी मेडिकल उपकरणों को जीएसटी मुक्त करने की मांग के पक्ष में इन दिनों ट्विटर पर ''हैशटैग जीएसटी फ्री कोरोना'' अभियान भी चला रही है।

एफडीआई पर मेरी बात का संज्ञान लेने के लिए सरकार का धन्यवाद: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत की सीमाओं से लगे देशों से निवेश संबंधी नियमों में संशोधन किए जाने के बाद कहा कि उनकी बात का संज्ञान लेने के लिए वह नरेंद्र मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा, ''मेरी ओर से आगाह किये जाने का संज्ञान लेने और एफडीआई के कुछ विशेष मामलों में सरकार की अनुमति अनिवार्य बनाने की खातिर नियमों में संशोधन करने के लिए सरकार का धन्यवाद करता हूं।''

गौरतलब है कि भारत की सीमाओं से लगे देशों की कोई कंपनी अथवा व्यक्ति भारत के किसी भी क्षेत्र में अब सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही निवेश कर सकेगा। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के एक बयान में यह कहा गया है।

डीपीआईआईटी ने बताया, ‘‘भारत के साथ जमीनी सीमा साझा करने वाले देशों के निकाय अब यहां सिर्फ सरकार की मंजूरी के बाद ही निवेश कर सकते हैं। भारत में होने वाले किसी निवेश के लाभार्थी भी यदि इन देशों से होंगे या इन देशों के नागरिक होंगे, तो ऐसे निवेश के लिये भी सरकार की मंजूरी लेने की आवश्यकता होगी।’’ 

इस पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''खुशी है कि सरकार ने विदशी नियंत्रण से हमारे कारपोरेट की सुरक्षा करने से जुड़े राहुल गांधी के सुझाव पर सकारात्मक कदम उठाया है। हम एफडीआई नीति में संशोधन का स्वागत करते हैं।''

उन्होंने कहा, ''हम आशा करते हैं कि सकारात्मक संवाद का सिलसिला जारी रहेगा।'' दरअसल, राहुल गांधी ने बीते रविवार ट्वीट कर कहा था, ''बड़े पैमाने पर आर्थिक सुस्ती ने कई भारतीय कॉरपोरेट जगत को कमजोर करके अधिग्रहण के लिए आकर्षक लक्ष्य बना दिया है। इस राष्ट्रीय संकट के समय सरकार को भारतीय कॉरपोरेट के ऊपर विदेशी नियंत्रण को अनुमति नहीं देनी चाहिए।" 

Web Title: Lockdown: Rahul Gandhi while targeting Modi government said - when will the poor of India die of hunger?

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे