लाइव न्यूज़ :

Lockdown: चौबीसों घंटे लड़ रहा है गृह मंत्रालय, अमित शाह और उनके दोनों जूनियर मंत्री जी किशन रेड्डी और नित्यानंद राय रोज आ रहे ऑफिस

By भाषा | Updated: April 13, 2020 20:34 IST

सभी ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो। ट्रक में ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति को मंजूरी दी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देमंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी सोमवार को अपने काम पर लौटे लेकिन गृह मंत्रालय में लॉकडाउन के दौरान भी कामकाज चलता रहा। जरूरी उपकरणों समेत करीब करीब हर चीजों के लिए राज्यों को परामर्श देने में मुख्य केंद्र के रूप मे काम कर रहा है।

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में गृह मंत्रालयकोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए लगाये गये लॉकडाउन से उत्पन्न समस्याओं का समय पर निवारण के लिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के साथ तालमेल कायम करते हुए लगातार जुटा हुआ है।

वैसे तो अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी सोमवार को अपने काम पर लौटे लेकिन गृह मंत्रालय में लॉकडाउन के दौरान भी कामकाज चलता रहा। मंत्रालय इस वायरस से लड़ने के लिए जरूरी उपकरणों समेत करीब करीब हर चीजों के लिए राज्यों को परामर्श देने में मुख्य केंद्र के रूप मे काम कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने 21 दिनों के लॉकडाउन के क्रियान्वयन पर नियमित रूप से नजर रखने के लिए चौबीसों घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और वह कुछ उन कुछ मंत्रालयों में एक है जहां लॉकडाउन के दौरान कामकाज जारी है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के अलावा गृह मंत्रालय पर देशभर में जरूरी सामानों की नियमित आपूर्ति, प्रवासी श्रमिकों की बड़े पैमाने पर आवाजाही से उत्पन्न स्थिति की निगरानी, उनके लिए आश्रय, भोजन एवं स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का जिम्मा है।

एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय लॉकडाउन के संबंध में चीजों में सुगमता लाने, निगरानी, जरूरी और सुधार के कदम उठाने के लिए नोडल प्राधिकार है। शाह और उनके दोनों जूनियर मंत्री -- जी किशन रेड्डी और नित्यानंद राय नियमित रूप से कार्यालय आ रहे हैं और बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला समेत शीर्ष अधिकारी रोजाना कार्यालय यहां तक कि छुट्टियों एवं साप्ताहिक अवकाशों के दिन भी आ रहे हैं। भल्ला ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा द्वारा बुलाये गये मुख्य सचिवों के सभी वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया।

गृह सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं। इस कानून के तहत लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार आम दिनों की तुलना में गृह सचिव पिछले तीन सप्ताह से अधिक देर तक कार्यालय में काम करते हैं और देर शाम तक बैठकों की अध्यक्षता करते है तथा दूसरे काम निपटाते हैं। उनकी सहायता के लिए करीब करीब सभी छह अवर सचिव और 14 संयुक्त सचिव नियमित रूप से कार्यालय आ रहे हैं।

संयुक्त सचिव (आंतरिक सुरक्षा) पुण्य सलीला श्रीवास्तव मंत्रालय में एक अन्य अहम अधिकारी हैं जो पिछले तीन सप्ताह से बिना किसी अवकाश के कार्यालय आ रही हैं। वह रोजाना आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय एवं आईसीएमआर के अपने साथियों के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलनों को भी संबोधित करती हैं।

गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित मुख्यमंत्रियों के वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया था। उन्होंने पिछले तीन सप्ताह के दौरान हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठकों में भाग लिया और उन्होंने अर्धसैनिकों बलों में कोविड-19 से संक्रमित हुए कर्मियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनगृह मंत्रालयअमित शाहनरेंद्र मोदीदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा