सुशील मोदी के बयान पर लालू का पलटवार, अपराधियों के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, रौब से चलता है शासन

By भाषा | Updated: September 25, 2018 17:08 IST2018-09-25T17:08:48+5:302018-09-25T17:08:48+5:30

इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने राफेल सौदे को लेकर ट्वीट के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था ‘‘जहाजवा ही चुरा कर खाने लग गए वो भी लड़ाकू....ऊ भी मिसाइल से लैस। गजबे

Lalu Prasad Yadav hits on sushil modi and rafale deal | सुशील मोदी के बयान पर लालू का पलटवार, अपराधियों के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, रौब से चलता है शासन

सुशील मोदी के बयान पर लालू का पलटवार, अपराधियों के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, रौब से चलता है शासन

पटना, 25 सितंबर: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न देने के आग्रह पर उनपर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मंगलवार कहा कि अपराधियों के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है।

चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू ने ट्वीट कर कहा 'हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो...अरे शर्म करो... क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है।’’ लालू ने उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, 'तोहार लोगन के इक़बाल ख़त्म बा...चोर दरवाज़े से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल।’’ 


मीडिया में आयी खबरों के अनुसार सुशील ने गत 23 सितंबर को गया जिला में पितृपक्ष मेला का उदघाटन करते हुए अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न देने के आग्रह किया था।

पटना शहर स्थित टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर में आज आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सुशील से पत्रकारों द्वारा उनके उक्त बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की और तुरंत वहां से चले गये।

इससे पूर्व लालू ने राफेल सौदे को लेकर कल ट्वीट के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था ‘‘जहाजवा ही चुरा कर खाने लग गए वो भी लड़ाकू....ऊ भी मिसाइल से लैस। गजबे बा....’’ 


लालू ने गत 21 सितंबर को ट्वीट कर कहा था 'मित्रों, राफ़ेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं? अगर पूँजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का??' 

Web Title: Lalu Prasad Yadav hits on sushil modi and rafale deal

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे