लाइव न्यूज़ :

इकबाल को ‘आप’ में शामिल करके केजरीवाल ने साबित किया, वह वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ भी करेंगेः पात्रा

By भाषा | Updated: January 10, 2020 20:05 IST

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इकबाल को पार्टी में शामिल करने के लिए केजरीवाल की आलोचना की। पात्रा ने कहा, ‘‘ इकबाल को ‘आप’ में शामिल करके केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि वह वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’’

Open in App
ठळक मुद्देसंशोधित नागरिकता कानून के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने दावा किया कि शोएब इकबाल को कई मामलों में दोषी ठहराया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शोएब इकबाल को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल करने को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए दावा किया कि मटिया महल से पांच बार के पूर्व विधायक कई मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं और दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ भी करेगी।

यहां पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इकबाल को पार्टी में शामिल करने के लिए केजरीवाल की आलोचना की। पात्रा ने कहा, ‘‘ इकबाल को ‘आप’ में शामिल करके केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि वह वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’’

पात्रा ने आरोप लगाया कि शोएब इकबाल के बेटे (आले मोहम्मद इकबाल) ने संशोधित नागरिकता कानून के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने दावा किया कि शोएब इकबाल को कई मामलों में दोषी ठहराया गया है और उनके खिलाफ कई गंभीर आरोपों में मामले हैं।

गौरतलब है कि अलग अलग पार्टियों से मटिया महल से पांच बार विधायक रहे शोएब इकबाल बृहस्पतिवार को अपने पार्षद बेटे आले मोहम्मद इकबाल और पार्षद रिश्तेदार सुल्ताना आबाद के साथ केजरीवाल की मौजूदगी में ‘आप’ में शामिल हो गए थे। शोएब इकबाल कांग्रेस से जुड़े हुए थे। 

शोएब इकबाल का आप में जाना कांग्रेस की उम्मीदों के लिये झटके का संकेत ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव से करीब एक महीने पहले पूर्व विधायक शोएब इकबाल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने को मुस्लिम बहुल सीटों पर कांग्रेस की उस उम्मीद को झटका लगने का संकेत माना जा रहा है, जो उसने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का खुलकर विरोध करते हुए इन सीटों पर मतदाताओं को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए लगा रखी है।

पुरानी दिल्ली की मटियामहल इलाके से कई बार विधायक रहे इकबाल बृहस्पतिवार को कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए। दिल्ली कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने इसे पार्टी के लिए झटका मानने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘इकबाल को यह पहले से पता था कि मटियामहल इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते उन्हें टिकट नहीं मिलने वाला है। ऐसे में उन्होंने पार्टी छोड़ी है। इससे कांग्रेस की संभावना कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’’

दूसरी तरफ, दिल्ली कांग्रेस के एक वरिष्ठ मुस्लिम नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह झटका है। लेकिन हमारा यह मानना है कि सीएए के मुद्दे पर कांग्रेस ने जिस तरह से खुलकर आवाज उठाई है, उससे मुस्लिम समुदाय को पता चल गया है कि उनके हितों के लिए कौन लड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी ने सीएए का खुलकर विरोध नहीं किया क्योंकि यह भाजपा की बी पार्टी है। आप देखेंगे कि इस चुनाव में इसका असर दिखेगा।’’ कांग्रेस नेताओं का मानना है कि जामिया मिल्लिया में पुलिस की कार्रवाई, सीएए विरोधी प्रदर्शनों पर पार्टी ने जिस तरह से खुलकर अपनी बात रखी है उसे दिल्ली में मुस्लिम समुदाय के वोटरों का व्यापक समर्थन मिलेगा।

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020दिल्लीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आम आदमी पार्टीअरविन्द केजरीवालसंबित पात्राकैब प्रोटेस्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा