कर्नाटक विधान परिषद चुनावः सात सीट पर इलेक्शन, BJP के 4, कांग्रेस के 2 और JDS के एक प्रत्याशी मैदान में, जानिए समीकरण

By भाषा | Published: June 18, 2020 05:41 PM2020-06-18T17:41:38+5:302020-06-18T17:41:38+5:30

कर्नाटक में 29 जून को विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा। भाजपा ने 4, कांग्रेस ने 2 और जदएस ने एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। सभी चुने जाएंगे।

Karnataka Legislative Council Elections seven seats, BJP 4, Congress 2 and JDS one candidate | कर्नाटक विधान परिषद चुनावः सात सीट पर इलेक्शन, BJP के 4, कांग्रेस के 2 और JDS के एक प्रत्याशी मैदान में, जानिए समीकरण

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में 29 जून को होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए अपने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। (file photo)

Highlightsभाजपा ने चार उम्मीदवार, कांग्रेस ने दो और जनता दल (एस) ने एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जिन्हें विधायकों द्वारा चुना जाएगा। कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद और नसीर अहमद ने नामांकन दाखिल किया।टीए सर्वणा ने जदएस की ओर से नामांकन किया। नामांकन की जांच शुक्रवार को होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून है।

बेंगलुरुः कर्नाटक में 29 जून को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को तीन प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के लिए 18 जून आखिरी तारीख थी।

विधान परिषद की सात सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए भाजपा ने चार उम्मीदवार, कांग्रेस ने दो और जनता दल (एस) ने एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जिन्हें विधायकों द्वारा चुना जाएगा। विधान परिषद के सात सदस्यों नसीर अहमद, जयम्मा, एमसी वेणुगोपाल, एनएस बोस राजू, एचएम रेवन्ना (सभी कांग्रेस), टीए सर्वणा (जदएस) और निर्दलीय डीयू मल्लिकार्जुन का कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने जा रहा है। विधानसभा में इनकी संख्या के आधार पर, भाजपा चार सीट, कांग्रेस दो सीट और जदएस एक सीट पर जीत दर्ज कर सकती है।

हर उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए विधायकों के 28 वैध मतों की आवश्यकता है। भाजपा की ओर से एमटीबी नागराज, आर शंकर, सुनिल वल्लयापुरे और प्रताप सिम्हा नायक ने बृहस्पतिवार को नामाकंन दाखिल किया। इसी तरह, कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद और नसीर अहमद ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, टीए सर्वणा ने जदएस की ओर से नामांकन किया। नामांकन की जांच शुक्रवार को होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून है।

भाजपा ने कर्नाटक में विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में 29 जून को होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए अपने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने बुधवार देर रात पूर्व मंत्रियों आर शंकर, एम टी बी नागराज, प्रताप सिम्हा नायक और सुनील वाल्लयापुर के नाम की घोषणा की।

विधान परिषद के सात सदस्यों का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो जाने के कारण ये चुनाव कराए जा रहे हैं। परिषद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन बृहस्पतिवार है। इन सात सीटों में से भाजपा के चार सीट, कांग्रेस के दो और जद(एस) के एक सीट पर जीत दर्ज करने की संभावना है। विधानसभा में अध्यक्ष को छोड़कर भाजपा के 116, कांग्रेस के 68 और जद(एस) के 34 सदस्य हैं।

Web Title: Karnataka Legislative Council Elections seven seats, BJP 4, Congress 2 and JDS one candidate

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे