राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- 2014 बीजेपी की सरकार आती है और लोगों का मरना शुरू हो जाता है
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 26, 2018 22:46 IST2018-02-26T22:26:10+5:302018-02-26T22:46:56+5:30
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 2012-13 के आंकड़े देखिए हमारा एक जवान शहीद नहीं हुआ।

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- 2014 बीजेपी की सरकार आती है और लोगों का मरना शुरू हो जाता है
हुबली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में गहमा-गहमी बढ़ गई है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय कर्नाटक दोरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने हुबली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, नीरव मोदी 22,000 करोड़ रुपये लेकर देश से भाग गया, और मोदी जी एक शब्द नहीं कहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ललित मोदी और विजय माल्या लंदन भाग जाता है। मोदी जी, आपके चारों ओर भ्रष्टाचार, कुछ करके दिखाओ।
इतना ही नहीं इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि 2012-13 के आंकड़े देखिए हमारा एक जवान शहीद नहीं हुआ। जब बीजेपी की सरकार 2004 में गई, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद था। कांग्रेस ने लोगों को जोड़ा और 2012 तक आतंकवाद को खत्म कर दिया। बीजेपी की सरकार आती है 2014 में और लोगों का मरना शुरू हो जाता है।
Congress President Rahul Gandhi's road show in #Karnataka's Hubli, earlier today. pic.twitter.com/BYC4lIJfNV
— ANI (@ANI) February 26, 2018
इससे पहले राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी यात्रा के आखिरी दिन सूबे के मुखिया सिद्धारमैया के साथ बेलागवी के येलम्मा मंदिर में पारंपरिक ड्रम बजाए। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इससे पहले राहुल गोडची के श्री वीरभद्र मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे।