कर्नाटक: ट्विटर पर भिड़े बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा और कांग्रेसी सीएम सिद्धारमैया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 5, 2018 09:43 IST2018-02-05T09:35:13+5:302018-02-05T09:43:51+5:30

कर्नाटक में इसी साल अप्रैल-मई में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। बीएस येदियुरप्पा राज्य में बनी पहली बीजेपी सरकार में सीएम रह थे।

Karnataka Assembly elections 2018: Siddaramaiah-Yeddyurappa spar on Twitter as poll battle heats up | कर्नाटक: ट्विटर पर भिड़े बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा और कांग्रेसी सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक: ट्विटर पर भिड़े बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा और कांग्रेसी सीएम सिद्धारमैया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (चार फरवरी) को बेंगलुरु रैली में बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक के सीएम उम्मीदवार के रूप में चुना। इससे बाद से ही येदियुरप्पा विवादों में आ गए हैं। पूरा मामला यह है कि रविवार को पीएम मोदी के विशेष विमान के बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचने से कुछ देर पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनके स्वागत में ट्वीट किया।


इसके थोड़ी देर बाद ही येदियुरप्पा सीएम के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए किसानों की आत्महत्याओं और भ्रष्टाचार के चल रहे मुद्दे को उठाया। येदियुरप्पा ने कर्नाटक को देश का नंबर 1 भ्रष्ट राज्य बताया। इसके बाद इनके ट्वीट पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।




वही इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने शासनकाल के दौरान खनन घोटाले में येदियुरप्पा के आरोपों को याद दिलाया। बता दें कि जुलाई 2011 में मौजूदा लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनसंतोष हेगड़े ने येदियुरप्पा करीब 50,000 करोड़ रुपए के खनन घोटाले में दोषी ठहराया था। जिसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने येदियुरप्पा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से हटने का आदेश दिया था। 




गौरतलब है कि इस साल होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु में बीजेपी रैली को संबोधित किया। बेंगलुरु में यह रैली 90-दिवसीय नवनिर्माण यात्रा के समापन पर आयोजित की गई। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की जिंदगी को आसान बना रही है। इस रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य इकाई प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में राज्य के 224 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा की। यहां इस वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Web Title: Karnataka Assembly elections 2018: Siddaramaiah-Yeddyurappa spar on Twitter as poll battle heats up

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे