कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे CM सिद्धरमैया, 23 अप्रैल को करेंगे नामांकन

By स्वाति सिंह | Updated: May 2, 2018 09:07 IST2018-04-21T23:01:45+5:302018-05-02T09:07:50+5:30

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री 24 अप्रैल को दोपहर दो से तीन बजे के बीच अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले जारी उनके आधिकारिक कार्यक्रम में कहा गया कि सिद्धरमैया 23 अप्रैल को उत्तर कर्नाटक के बादामी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Karnataka assembly elections 2018: CM Siddaramaiah will contest from two seats, fill nomination form on April 23 | कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे CM सिद्धरमैया, 23 अप्रैल को करेंगे नामांकन

siddaramaiah

बेंगलुरू, 21 अप्रैल: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के राज्य में दो सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अनिश्चितता शनिवार को समाप्त हो गई। सिद्धरमैया उत्तर कर्नाटक के बादामी सीट से आगामी 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सिद्धरमैया कहते रहे हैं कि उनकी इच्छा मैसुरू में चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की है लेकिन स्थानीय पार्टी नेताओं का इसको लेकर उन पर दबाव है कि वे बादामी से चुनाव लड़ें क्योंकि इससे उत्तर कर्नाटक में कांग्रेस की संभावनाओं को बल मिलेगा। 

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री 24 अप्रैल को दोपहर दो से तीन बजे के बीच अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले जारी उनके आधिकारिक कार्यक्रम में कहा गया कि सिद्धरमैया 23 अप्रैल को उत्तर कर्नाटक के बादामी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

सिद्धरमैया मैसुरू में चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर चुके हैं। वह कहते रहे हैं कि बागलकोटे और विजयपुरा जिलों के स्थानीय पार्टी नेताओं का इसको लेकर उन पर दबाव था कि वे बादामी से चुनाव लड़ें लेकिन वह अंतिम निर्णय कांग्रेस आलाकमान पर छाड़ेंगे। 

सिद्धरमैया गत सोमवार से मैसुरू में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने अपना पूरा कार्यक्रम चामुंडेश्वरी और वरूणा विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार को समर्पित किया है जहां से क्रमश : वह और उनके पुत्र चुनाव लड़ रहे हैं। वह आज बेंगलुरू लौटे। कांग्रेस ने साल 15 अप्रैल को 218 सीटों के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची में डा . देवराज पाटिल को बादामी से उम्मीदवार बनाया था। पाटिल को बी  फार्म जारी करने को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। 

(भाषा इनपुट के साथ )

Web Title: Karnataka assembly elections 2018: CM Siddaramaiah will contest from two seats, fill nomination form on April 23

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे