कर्नाटक: समर्थकों के साथ वोट माँगने पहुँचे सत्ताधारी कांग्रेस विधायक, बोझ से टूटा पुल, हुई किरकिरी

By स्वाति सिंह | Updated: May 9, 2018 16:01 IST2018-05-09T15:56:01+5:302018-05-09T16:01:00+5:30

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पुल के ढह जाने की वजह से वहां के स्थानीय लोगों के जीवन पर असर पड़ा है

Karnataka assembly elections 2018: Bridge drain collapses in Bengaluru | कर्नाटक: समर्थकों के साथ वोट माँगने पहुँचे सत्ताधारी कांग्रेस विधायक, बोझ से टूटा पुल, हुई किरकिरी

कर्नाटक: समर्थकों के साथ वोट माँगने पहुँचे सत्ताधारी कांग्रेस विधायक, बोझ से टूटा पुल, हुई किरकिरी

बेंगलुरु, 9 मई: पूर्वी बेंगलुरु के पास इसरो कॉलोनी झुग्गी बस्ती और केंब्रिज लेआउट को जोड़ने वाली बरसाती पानी पर बना पुल मंगलवार को ध्वस्त हो गया। इस घटना कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस पुल लम्बाई 52 फीट और चौड़ाई 3.5 फीट है। इस पुल के गिरने की वजह ओवरलोड बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए वोट मांगने आए राजनीति दल के कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण यह पुल धंसा था। 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: महिला ट्रांसलेटर पर भड़के अमित शाह, डांटकर कहा- मैं जो बोलूँ वही बोलो, अपनी तरफ से मत जोड़ो

कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी फेज में पीएम मोदी ने किए व्यक्तिगत हमले, कांग्रेस ने भी किया पलटवार

खबरों के मुताबिक मंगलवार को राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के शांतिनगर के विधायक एनए हैरिस अपने लगभग 100 अनुयायियों के साथ कॉलोनी के निवासियों से वोट मांगने पहुंचे थे। चुकिं वह पुल कचरा और सीवेज के जल निकासी पर बनाया गया है। इसलिए वह पुल इनके भार का बोझ नहीं उठा सका और ध्वस्त हो गया। बता दें कि विधायक एनए हरिस इस बार भी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

इस पुल के ढह जाने की वजह से वहां के स्थानीय लोगों के जीवन पर असर पड़ा है, खासकर छात्र जो स्पेशल क्लासेज में पढ़ने जाते थे। यह एक मात्र रास्ता था जिससे लोग शहर जा पाते थे। इसके साथ ही पुल गिरने उसके दूसरे किनारे पर लगा बोरवेल पानी की सप्लाइ करने वाला पाइप भी टूट गया है। हाल में ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक पुल को कम इस्तेमाल के लिए रिपेयर किया जा रहा है। हालांकि पुल की हालत देखकर लोग उसपर चढ़ने से अभी कतरा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने जारी किया कर्नाटक की BJP और कांग्रेस सरकारों का रिपोर्ट कार्ड, 21 सेक्टरों से जुड़े आंकड़े किए शेयर

कर्नाटक चुनाव: BJP ने की चुनाव रद्द करने की मांग, कांग्रेस ने पूछा- पूर्व बीजेपी नेता के घर कैसे पहुंचा जाली वोटर कार्ड?


गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में इस तरह कि घटनाएं वहां के राजनीतिक पार्टियां द्वरा किए गए वादे की मुखालफत करता है। चुनावी मौसम के दौरान पार्टियां आम जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने के अनगिनत वादें करती हैं, लेकिन कई बार वही पार्टियां उनके हालात को और भी ज्यादा बदतर भी करती हैं।

Web Title: Karnataka assembly elections 2018: Bridge drain collapses in Bengaluru

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे