कर्नाटक चुनाव में पैसे बांटने पर अमादा हैं पार्टियां, नोटों की हो रही है बारिश

By स्वाति सिंह | Published: May 6, 2018 01:59 PM2018-05-06T13:59:10+5:302018-05-06T14:27:11+5:30

152 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद, अवैध शराब जब्त कर मतदान से संबंधित समानों को जब्त करने में कर्नाटक दूसरा शीर्ष राज्य बन चुका है।

Karnataka assembly elections 2018: after seizing 152-cr karnataka-becomes-second-top-state-in-poll-related-seizures | कर्नाटक चुनाव में पैसे बांटने पर अमादा हैं पार्टियां, नोटों की हो रही है बारिश

Karnataka Assembly Election 2018

बेंगलुरु, 6 मई:कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2018) होने में अभी एक हफ्ता शेष है, लेकिन इसी बीच पता चला है कि 152 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद, अवैध शराब जब्त किया गया है। किसी भी चुनाव से पहले इतनी भारी मात्रा में रुपयों और समानों को जब्त होने के मामले में कर्नाटक दूसरा शीर्ष राज्य बन चुका है। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव तक इस मामले में कर्नाटक राज्य 22 वें स्थान पर था। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2017 विधानसभा चुनावों में दर्ज 193.29 करोड़ रुपये की जब्त के साथ उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे ऊपर है।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव LIVE: पीएम मोदी और राहुल गांधी का एक-दूसरे पर हमला, रैलियों में ये मुद्दे रहे हावी

जब मोदी जी घबराते हैं तो पर्सनल अटैक करने लगते हैं: राहुल गांधी

अगर बात करें दक्षिणी राज्यों कि 2016 विधानसभा चुनाव तक तमिलनाडु में 130.99 करोड़ रुपये तक जब्त हुई थी, लेकिन कर्नाटक ने तमिलनाडु को भी पीछे छोड़ दिया है। 

शनिवार को चुनाव आयोग  (Election Commission) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में 152.78 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इनमें 32.54 करोड़ रुपये की नकदी सत्यापन के बाद छोड़ दी गई। चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त निगरानी दलों ने चुनावी राज्य कर्नाटक में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकदी, आभूषण और तोहफा के रूप में बांटे जाने वाले सामान जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि 67.26 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, 23.36 करोड़ रुपये की शराब, 43.17 करोड़ रूपये के आभूषण और 18.57 करोड़ रुपये के प्रेशर कुकर, साड़ी, सिलाई मशीन, गुटखा, लैपटॉप और वाहन समेत अन्य सामान भी जब्त किए गए। 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने जारी किया पीएम मोदी का 'रिपोर्ट कार्ड', देखिए किस काम के लिए दिया कौन सा ग्रेड

राहुल के बाद सिद्धरमैया का PM मोदी को चैलेंज- येदियुरप्पा की उपलब्धियों पर पेपर देखकर नहीं बोल पाएंगे 15 मिनट

इसके अलावा कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनावों के घोषणा के तुरंत बाद के आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो 39.80 लाख रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए थे। अकेले आयकर विभाग ने राज्य से लगभग 20.43 करोड़ रुपये की नकदी राशि जब्त की हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में केवल 14 करोड़ रुपये ही जब्त हुए थे।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 (Karnataka Assembly Elections 2018), 12 मई को होने हैं वहीं, 15 मई को इसके नतीजें घोषित होंगे। बीते 27 अप्रैल को राज्य की 224 सीटों के लिए 2,655  उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इस बार के चुनाव में में सत्तारूढ़ कांग्रेस, विपक्ष बीजेपी और जनता दल सेक्युलर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

English summary :
Karnataka assembly elections 2018: After seizing 152 cr Karnataka becomes second top state in poll related seizures


Web Title: Karnataka assembly elections 2018: after seizing 152-cr karnataka-becomes-second-top-state-in-poll-related-seizures

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे