कर्नाटक विधानसभा चुनावः BJP के 224 में 83 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस, जनता का सेवक बनने उतरे हैं 391 दागी

By स्वाति सिंह | Published: May 7, 2018 04:26 PM2018-05-07T16:26:14+5:302018-05-07T16:40:57+5:30

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस बार के चुनाव में लगभग 15 प्रतिशत यानि 391 उम्मीदवार दागी हैं, जिनमें 254 के खिलाफ बेहद गंभीर मामले दर्ज हैं।  

karnataka Assembly elections 2018: ADR issue the list of candidates, bjp has most candidates with criminal charges, Congress second runup and JDS at third position | कर्नाटक विधानसभा चुनावः BJP के 224 में 83 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस, जनता का सेवक बनने उतरे हैं 391 दागी

Karnataka assembly elections 2018

बेंगलुरु, 7 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब बस पांच दिन शेष हैं। सभी पार्टियां जीत के लिए ऐड़ी-चोटी का जोड़ लगाते दिख रही हैं। हाल ही में आई एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कुल 2560 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाने मैदान में उतरे हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस बार के चुनाव में लगभग 15 प्रतिशत यानि 391 उम्मीदवार दागी हैं, जिनमें 254 के खिलाफ बेहद गंभीर मामले दर्ज हैं।  

ये भी पढ़ें: 'नमो एप' पर युवा कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी, कहा- राजनीति में हिंसा के लिए जगह नहीं

उल्लेखनीय है कि इस बार बीजेपी ने कुल 224 उम्मीदवार, कांग्रेस ने  220 तो जेडीएस के 199  उतारे हैं। जिनमे से बीजेपी के कुल 83 उम्मीदवारों के खिलाफ अपराधिक मामले हैं, कांग्रेस के 220 तो जेडीएस के कुल 41 के खिलाफ केस दर्ज हैं। इसके अलावा नीतीश कुमार की पार्टी हाल फिलहाल फिर से कर्नाटक चुनाव में मैदान में उतरी है। जेडीयू ने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिनमे से 5 खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

बता दें कि 2013 के चुनाव में कुल 195 ही अपराधिक उम्मीदवार थे, लेकिन इस बार यह आकड़ा बढ़कर 254 हो गई है।  इन दागियों में 4 उम्मीदवारों पर हत्या जैसे आरोप है इसके अलावा 25 पर हत्या के खिलाफ कोशिश किए जाने जैसे मामले दर्ज हैं।  इसके अलावा 23 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं।   

ये भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव से पहले मायावती की बड़ी घोषणा, अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ेंगी अगला लोक सभा चुनाव

कर्नाटक चुनाव: जब बेल्लारी में टकराई थीं सोनिया-सुषमा, नोकझोंक में बहू-बेटी तक आ गई थी बात

एडीआर द्वारा जारी इन आकड़ों में यह साफ देखा जा सकता है कि अपराधियों की इस लिस्ट में बीजेपी के उम्मीदवार सबसे ज्यादा हैं।  वहीं दुसरे नंबर पर कांग्रेस हैं।  एडीआर ने यह रिपोर्ट नॉमिनेशन के समय कैंडिडेट द्वारा हलफनामे में दी गई जानकारी के आधार पर जारी किया है। 

Web Title: karnataka Assembly elections 2018: ADR issue the list of candidates, bjp has most candidates with criminal charges, Congress second runup and JDS at third position

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे