लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस से जंग के बीच पश्चिम बंगाल सरकार व केंद्र में ठनी, ममता के खिलाफ धरने पर बैठे कैलाश विजयवर्गीय और बाबुल सुप्रियो

By गुणातीत ओझा | Updated: April 26, 2020 15:09 IST

देश में तेजी से फैलती कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार एक दूसरे की खिलाफत पर उतर आए हैं। आज रविवार को तमाम भाजपा नेताओं ने अपने घर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में तेजी से फैलती कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार एक दूसरे की खिलाफत पर उतर आए हैं। आज रविवार को तमाम भाजपा नेताओं ने अपने घर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

देश में तेजी से फैलती कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार एक दूसरे की खिलाफत पर उतर आए हैं। आज रविवार को तमाम भाजपा नेताओं ने अपने घर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल से भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता विरोध-प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।

 कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित अपने निवास से ममता बनर्जी के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि आज दो घंटे के भाजपा के धरने का मकसद कोरोना की आड़ में ममता सरकार की राजनीति को उजागर करना है। विजयवर्गीय ने ममता पर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में मरीजों के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं साथ ही केंद्र द्वारा गरीबों के लिए भेजी जा रही मदद का भी बंदरबाट चल रहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो दिल्ली में ममता के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे।

बताते चलें कि केंद्र द्वारा उत्तर बंगाल में भेजी गई एक टीम ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा था कि यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की जरूरत है। उत्तर बंगाल का दौरा कर रही टीम ने मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिख कर कहा था कि हालत पर नजर रखने और सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदम कितने प्रभावी साबित हो रहे हैं, इन बातों की जानकारी देने के लिए और फील्ड अधिकारियों की जरूरत है। इसके बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि उनके राज्य को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है। बिना ओर-छोर की खबरें प्रसारित की जा रही है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस को लेकर कुछ ही लोगों की जांच की जा रही है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनममता बनर्जीबाबुल सुप्रियोकैलाश विजयवर्गीय
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारतWest Bengal Vidhan Sabha 2026: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम पीएम नरेंद्र मोदी

भारत'अगर आप मुझे टारगेट करेंगे, तो मैं भारत को हिला दूंगी': ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ देशव्यापी यात्रा की चेतावनी दी | VIDEO

भारत2025-2026-2027?, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के बाद अगला नंबर ममता दीदी और फिर सपा बहादुर अखिलेश यादव का?, केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में लिखा, पढ़िए

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा