लोकसभा चुनावः 'सच्चा है, अच्छा है-चलो नीतीश के साथ चलें' के नारे के साथ JDU ने जारी किया पोस्टर

By एस पी सिन्हा | Published: March 13, 2019 06:05 PM2019-03-13T18:05:08+5:302019-03-13T18:23:55+5:30

इस बार एनडीए ने भी बिहार में अपना चेहरा नीतीश कुमार को ही बनाया है. 'सच्चा है, अच्छा है- चलो नीतीश के साथ चलें'. इस स्लोगन के साथ जदयू ने पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें नारे के साथ नीचे लिखा है- 'संकल्प हमारा- एनडीए दुबारा'.  

jdu released poster for lok sabha election campaign | लोकसभा चुनावः 'सच्चा है, अच्छा है-चलो नीतीश के साथ चलें' के नारे के साथ JDU ने जारी किया पोस्टर

लोकसभा चुनावः 'सच्चा है, अच्छा है-चलो नीतीश के साथ चलें' के नारे के साथ JDU ने जारी किया पोस्टर

बिहार में लोकसभा चुनाव की डुगडुगी की गूंज के गूंजते ही जदयू ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र बिंदु में रखकर एक नया नारा जारी किया है-'सच्चा है, अच्छा है-चलो नीतीश के साथ चलें'.

यहां बता दें कि 2015 में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव के दौरान जदयू ने नारा दिया था- 'बिहार में में बहार है, नीतीशे कुमार है.' उस वक्त इस स्लोगन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और नीतीश कुमार की छवि के सहारे एनडीए को पछाड़कर महागठबंधन ने भारी विजय हासिल की थी.

इस बार एनडीए ने भी बिहार में अपना चेहरा नीतीश कुमार को ही बनाया है. 'सच्चा है, अच्छा है- चलो नीतीश के साथ चलें'. इस स्लोगन के साथ जदयू ने पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें नारे के साथ नीचे लिखा है- 'संकल्प हमारा- एनडीए दुबारा'.  

स्लोगन के जारी होने के बाद जदयू ने नया पोस्टर भी जारी कर दिया है. पार्टी के सांसद आरसीपी सिंह ने बताया कि यह स्लोगन सिर्फ जदयू का नहीं बल्कि पूरे बिहार का है.

दरअसल, वर्तमान चुनावी दौर में अधिकतर पार्टियों ने अपने लिए स्लोगन गढ़े हैं. विशेषकर अपने पार्टी नेतृत्व को इसमें आगे रखते हैं. भाजपा ने भी इस बार 'मोदी है तो मुमकिन है' का स्लोगन दिया है. वहीं भाजपा ने वर्ष 2014 में 'अबकी बार-मोदी सरकार' का नारा दिया था. कांग्रेस ने भाजपा के 'अच्छे दिन' के बदले 'सच्चे दिन' का नारा लेकर चुनावी मैदान में आने की तैयारी की है.

English summary :
With the resonance of Lok Sabha elections in Bihar, JD (U) has been actively presenting a new slogan by placing the Chief Minister Nitish Kumar at the center point-'Saccha Hai, Accha Hai, chalo Nitish Ke sath Chale '.


Web Title: jdu released poster for lok sabha election campaign