आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के राजौरी गार्डन के पूर्व विधायक और अपने नेता जरनैल सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। ऐसे आरोप है कि जरनैल सिंह ने 11 अगस्त को अपने फेसबुक वॉल पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित पोस्ट डाला था।
इस पोस्ट को लेकर आप ने जरनैल सिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और पूछा है कि उनको प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त क्यों नहीं किया जाए? पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस पूरे मामले की जांच होने तक पूर्व विधायक जरनैल सिंह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित हैं।
जरनैल सिंह की विवादित पोस्ट पर सफाई
जरनैल सिंह ने विवादित पोस्ट पर बाद में सफाई देते हुए फेसबुक पर लिखा था, 'कल मेरा फोन ऑनलाइन क्लास के लिए मेरे छोटे बेटे के पास था। उसने एक पोस्ट कॉपी-पेस्ट कर दी, जो मैंने डिलीट कर दी थी। भगवान के सारे नाम, राम गोविंद केशव सदाशिव सबका में सत्कार करता हूं और गुरु तेग बहादुर जी के सिद्धांतों पर चलता हूं।'
वहीं, पार्टी की ओर से बयान मे कहा गया, 'सिख समुदाय भी इससे दुखी है क्योंकि किसी भी संप्रदाय के खिलाफ ऐसी बातें गुरु नानक देव जी के सिखाए गए रास्तों के भी खिलाफ है। आम आदमी पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और इस पार्टी में ऐसे किसी भी शख्स के लिए जगह नहीं है तो दूसरे धर्मों का आदर नहीं करता है।'
बता दें कि जरनैल सिंह पूर्व पत्रकार हैं और 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। बाद में 2015 में वे राजौरी गार्डन से विधायक चुने गए। बाद में उन्होंने 2017 में पंजाब विधान सभा चुनाव में अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने से पहले राजौरी गार्डन सीट को छोड़ दिया था।