लाइव न्यूज़ :

Inside Story: बागी अजित पवार का मन बदलने में कैसे कामयाब हुए शरद पवार!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 27, 2019 08:10 IST

सूत्रों के मुताबिक अजित को मनाने में शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार का भी अहम योगदान रहा.

Open in App
ठळक मुद्दे प्रतिभा पवार ने भी अजित से परिवार के साथ बने रहने को कहा. अजित को राजी करने में शरद पवार ने पारिवारिक दबाव के साथ ही राजनीतिक सूझबूझ का भी परिचय दिया.

अजित पवार को मनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की तरफ से पहले से ही कोशिशें जारी थीं. महाराष्ट्र के सियासी घमासान में चाणक्य की भूमिका निभा रहे NCP प्रमुख शरद पवार आखिरकार अजित पवार का मन बदलने में कामयाब रहे. आइए जानते हैं कि कैसे चाचा शरद ने भतीजे अजित को अपने साथ आने पर मजबूर किया.

परिवार का दबाव आया काम

इस पूरे घटनाक्रम में पारिवारिक दबाव को अहम माना जा रहा है. दरअसल अजित पवार ने जब 23 नवंबर की सुबह शपथ ली, उसके बाद से ही पवार परिवार के लोग अजित से बातचीत कर रहे थे. उन्हें परिवार में बिखराव से बचने और पार्टी में बने रहने के लिए मनाया जा रहा था. इस काम में पहले उनके भाई श्रीकृष्ण पवार आगे आए. इसके बाद सुप्रिया सुले के पति सदानंद भालचंद्र सुले ने अजित से संपर्क किया.

उन्होंने मुंबई के एक पांच सितारा होटल में अजित से मुलाकात की. मंगलवार आते-आते खुद शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने अजित से बातचीत की. अजित को पार्टी और परिवार का साथ देने के लिए मनाया गया. सूत्रों के मुताबिक अजित को मनाने में शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार का भी अहम योगदान रहा. प्रतिभा ने भी अजित से परिवार के साथ बने रहने को कहा.

परिवार के दबाव का ही असर था कि सोमवार को फड़नवीस की बैठक में अजित की कुर्सी खाली नजर आई. सूत्रों के मुताबिक शरद पवार ने अजित से कहा था कि वह माफ करने को तैयार हैं, लेकिन पहले इस्तीफा देना होगा.

पार्टी से नहीं निकालकर रास्ता खुला रखा

अजित को राजी करने में शरद पवार ने पारिवारिक दबाव के साथ ही राजनीतिक सूझबूझ का भी परिचय दिया. पवार ने अजित को विधायक दल के नेता पद से तो हटा दिया, लेकिन उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया. ऐसा करके शरद ने अजित के लिए दरवाजे खुले रखे. उन्होंने संकेत दिया कि अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और अजित अगर मन बदलते हैं तो उन्हें माफ किया जा सकता है. पवार ने साथ ही कोई कड़वाहट बढ़ाने वाली टिप्पणी भी नहीं की.

बगावत करते हुए अजित के उपमुख्यमंत्री बनने के बावजूद शरद ने सिर्फ इतना कहा कि यह अजित का निजी फैसला है और पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है.

राकांपा के बड़े नेताओं को दी जिम्मेदारी

शरद पवार ने भतीजे की घर वापसी के लिए अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी. पिछले दरवाजे से ये नेता लगातार अजित से बातचीत करते रहे. पहले पवार ने संदेशवाहक के रूप में जयंत पाटिल को अजित के पास भेजा. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो उन्होंने प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल को मनाने के काम में लगाया. पटेल, भुजबल, जयंत पाटिल और वलसे पाटिल समेत कई बड़े राकांपा नेता अजित से संपर्क करते रहे और आखिरकार मराठा छत्रप शरद पवार ने बाजी पलट दी.

टॅग्स :अजित पवारशरद पवारउद्धव ठाकरेमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा