मध्यप्रदेश के निर्दलीय विधायक ने कहा- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये कमलनाथ से अच्छा नेता नहीं मिलेगा

By भाषा | Updated: August 24, 2020 18:46 IST2020-08-24T18:46:41+5:302020-08-24T18:46:41+5:30

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि चूंकि अब गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। ऐसे में कांग्रेस को इस पद के लिये कमलनाथ से अच्छा विकल्प नहीं मिलेगा।

Independent MLA from Madhya Pradesh said - Kamal Nath will not get good leader for the post of National President of Congress | मध्यप्रदेश के निर्दलीय विधायक ने कहा- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये कमलनाथ से अच्छा नेता नहीं मिलेगा

कमलनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsबुरहानपुर क्षेत्र के निर्दलीय विधायक ने मीडिया के कैमरों के सामने हालांकि यह बात बेहद गंभीर मुखमुद्रा के साथ कही है।मध्य प्रदेश की राजनीति समझने वाले निर्दलीय विधायक कमलनाथ पर उनके बयान को तंज के रूप में देखा जा रहा है।

इंदौर: कांग्रेस में नये नेतृत्व को लेकर जारी उठा-पटक के बीच मध्यप्रदेश के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने सोमवार को कहा कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना चाहिये। शेरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को संभालने के लिये पार्टी को कमलनाथ से अच्छा नेता नहीं मिलेगा।

वह पार्टी के सभी नेताओं को साथ लेकर चलने की सोच रखते हैं जिससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।" उन्होंने कहा, "चूंकि अब गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। ऐसे में कांग्रेस को इस पद के लिये कमलनाथ से अच्छा विकल्प नहीं मिलेगा।"

बुरहानपुर क्षेत्र के निर्दलीय विधायक ने मीडिया के कैमरों के सामने हालांकि यह बात बेहद गंभीर मुखमुद्रा के साथ कही। लेकिन इसे कमलनाथ पर उनके तंज के रूप में देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि मंत्री बनाये जाने की उम्मीद में शेरा सूबे में कमलनाथ की अगुवाई वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे थे। लेकिन मार्च में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के साथ उन्होंने भी पाला बदल लिया था। कांग्रेस के इन बागी विधायकों के त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गयी थी।

इस कारण कमलनाथ को 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा 23 मार्च को सूबे की सत्ता में लौट आयी थी। शेरा ने कहा, "मैं अब ईमानदारी के साथ मौजूदा चौहान सरकार का साथ दे रहा हूं।" 

Web Title: Independent MLA from Madhya Pradesh said - Kamal Nath will not get good leader for the post of National President of Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे