पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ सीएम योगी ने भरी हुंकार, हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खेल रही है तृणमूल कांग्रेस

By अनुराग आनंद | Updated: March 17, 2021 08:10 IST2021-03-17T08:07:27+5:302021-03-17T08:10:32+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में तीन चुनावी रैलियों... बलरामपुर (पुरुलिया जिला), रायपुर (बांकुड़ा) और बेल्दा (पश्चिम मेदिनिपुर) को संबोधित किया।

In West Bengal, CM Yogi lashes out against Mamata Banerjee, Trinamool Congress is playing with the feelings of Hindus | पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ सीएम योगी ने भरी हुंकार, हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खेल रही है तृणमूल कांग्रेस

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से आठ चरणों में चुनाव हो रहा है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे लगता है कि ममता दीदी की सरकार के अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं।

बलरामपुर: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार भगवान राम से जुड़ी किसी भी बात का ‘‘जबरन विरोध’ कर रही है।

साथ ही उन्होंने अपने राज्य (उत्तर प्रदेश) की एक पार्टी से सीख लेने की नसीहत देते हुए कहा कि ऐसा करने के कारण ही ‘अब वह कहीं नजर नहीं आ रही है।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के स्टार प्रचारक ने कहा कि अगर उन्होंने अपना रास्ता नहीं बदला (भगवान राम का विरोध करना बंद नहीं किया) तो जनता उन्हें सत्ता से हटा देगी।

योगी आदित्यनाथ बोले- भगवान राम का विरोध करने वाली सरकार, अब कहीं नहीं है-

समाजवादी पार्टी (सपा) का नाम लिए बगैर इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरे राज्य में भी एक सरकार थी जो भगवान राम का विरोध करती थी, अब वह कहीं नहीं है।’’ आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में (भगवान) राम के जबरन विरोध की कोशिश की जा रही है... राज्य सरकार हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खेल रही है। मैं ममता दीदी से आग्रह करता हूं कि वह राम का विरोध ना करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन्होंने भी राम का विरोध किया है वे सत्ता में रहने में असफल रहे हैं। जनता ने उन्हें हटा दिया है और यह प्रत्यक्ष है कि इस राज्य में ‘जय श्री राम’ बोलने पर पाबंदी होने के कारण यह सभी की जुबान पर है।’’

सरकार ने 1990 में अयोध्या की ओर कूच कर रहे कार सेवकों पर गोली चलाने का पुलिस को दिया था आदेश-

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार ने 1990 में अयोध्या की ओर कूच कर रहे कार सेवकों पर गोली चलाने का आदेश पुलिस को दिया था और उसके बाद चुनाव में वह सत्ता से बाहर हो गई थी। आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि ‘जय श्री राम’ का उपयोग सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता नहीं करते हैं, लोग भी एक-दूसरे के साथ अभिवादन के लिए भी ‘जय श्री राम’ बोलते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद भी अंतिम संस्कार के समय ‘राम नाम सत्य है’ बोला जाता है । राम हमारी हर सांस में हैं। राम से हमें कोई अलग नहीं कर सकता।’’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- भगवान राम के विरोध का तृणमूल कांग्रेस का प्रयास सफल नहीं होगा

भाजपा नेता ने कहा कि भगवान राम के विरोध का तृणमूल कांग्रेस का प्रयास सफल नहीं होगा। गौरतलब है कि मई, 2019 में उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा में मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरते समय कुछ लोगों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया था, जिसके बाद बनर्जी अपनी कार से उतरी थीं और नारा लगाने वालों पर बरसीं थी। हाल की घटना का जिक्र करें तो कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाए जाने पर बनर्जी ने आपत्ति जतायी थी और कार्यक्रम में भाषण देने से मना कर दिया था।

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- भाजपा केन्द्र की सत्ता में आने के बाद लोगों की मानसिकता में बदलाव लेकर आयी है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा केन्द्र की सत्ता में आने के बाद लोगों की मानसिकता में बदलाव लेकर आयी है, उससे पहले लोगों के एक धड़े को लगता था कि मंदिर जाने से उनकी धर्मनिरपेक्ष छवि खराब हो जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि यही बदलाव ममता बनर्जी को भी मंदिर जाने और सार्वजनिक रूप से ‘चंडी पाठ’ करने को मजबूर कर रहे हैं। पुरुलिया जिले के बलरामपुर में आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘क्या यह बदलाव नहीं है? यह नया भारत है। प्रत्येक व्यक्ति को भगवान की शरण में जाना है।’’ ‘चंडी पाठ’ सनातन धर्म में मंत्रोच्चार के माध्यम से माता की पूजा की सबसे पुरानी और पूर्ण प्रक्रिया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा- 1952 में कांग्रेस ने जबरन संविधान में अनुच्छेद 370 शामिल कर आतंकवाद का बीज बोया-

चुनाव के दौरान मंदिर जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब वे (राहुल) वहां गए तो पुजारी को उन्हें बैठने का उचित तरीका बताना पड़ा।’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल करके ‘‘देश में आतंकवाद का बीज बोया गया।’’ संविधान का अनुच्छेद 370 स्वायतता के मामले में जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता था और उसे अपने निवासियों के लिए कानून बनाने का अधिकार भी देता था। आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘1952 में कांग्रेस ने जबरन संविधान में अनुच्छेद 370 शामिल करके देश में आतंकवाद का बीज बोया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार होने के फायदे गिनाए-

नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को समाप्त किया ताकि देश आगे बढ़ सके।’’ भाजपा को वादा निभाने वाली पार्टी बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का उदाहरण दिया। केन्द्र और राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार होने के फायदे गिनाते हुए आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सफलतापूर्वक पूरी हुई कई परियोजनाओं के नाम लिए। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जिन राज्यों में भाजपा सत्ता में है, वे केन्द्र सरकार की मदद से डबल इंजन सरकार का फायदा उठा रहे हैं। आप देख सकते हैं कि महज चार साल में उत्तर प्रदेश में कम से कम 40 लाख लोगों को मताधिकार मिला है और एक करोड़ से ज्यादा लोगों को बिजली आपूर्ति की जा रही है।’’

योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस, माकपा ने कुछ नहीं किया, और ना ही तृणमूल कांग्रेस ने कुछ किया है-

उन्होंने कहा, ‘‘करीब छह करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत किया गया है और पीएम-किसान के लिए दो करोड़ से ज्यादा लोगों को सूचीबद्ध किया गया है। उत्तर प्रदेश में पिछले चार साल में कम से कम 30 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। उत्तर प्रदेश आगे बढ़कर देश का नेतृत्व कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में भी ऐसा हो सकता था। कांग्रेस, माकपा ने कुछ नहीं किया, और ना ही तृणमूल कांग्रेस ने। इसलिए लोगों को भाजपा को वोट देना चाहिए और तृणमूल कांग्रेस की ‘गुंडागर्दी’, ‘तोलाबाजी’ और ‘कमीशन’ संस्कृति को समाप्त करना चाहिए।’’

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- बंगाल की सत्ता में आए तो कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को सजा दिलायी जाएगी

आदित्यनाथ ने कहा कि अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आयी तो पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को सजा दिलायी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वामी (विवेकानंद) रबिन्द्रनाथ (ठाकुर), श्यामा प्रसाद (मुखर्जी) की धरती है जिन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया है। लेकिन अब यह तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों और ‘तोलाबाज’ की धरती बन गयी है।’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ममता दीदी की सरकार के अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं।

राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से आठ चरणों में चुनाव हो रहा है

राज्य के लोगों ने उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। उनके सिर्फ 45 दिन बचे हैं।’’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज पश्चिम बंगाल में तीन चुनावी रैलियों... बलरामपुर (पुरुलिया जिला), रायपुर (बांकुड़ा) और बेल्दा (पश्चिम मेदिनिपुर) को संबोधित किया। राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से आठ चरणों में चुनाव हो रहा है। वोटों की गिनती दो मई को होनी है। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: In West Bengal, CM Yogi lashes out against Mamata Banerjee, Trinamool Congress is playing with the feelings of Hindus

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे