पुडुचेरी में उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री नारायण सामी को कहा, '22 फरवरी को करना होगा बहुमत साबित'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 19, 2021 10:17 IST2021-02-19T10:12:21+5:302021-02-19T10:17:06+5:30

सत्ताधारी दल के एक विधायक के इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद प्रदेश सरकार के अल्पमत में आने की बात कही जा रही है. बीते एक महीने में वह विधानसभा से इस्तीफा देने वाले चौथे विधायक हैं.

In Puducherry, the Lt. Governor told Chief Minister Narayan Sami, 'will have to prove majority on February 22' | पुडुचेरी में उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री नारायण सामी को कहा, '22 फरवरी को करना होगा बहुमत साबित'

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को करना होगा बहुमत साबित (फाइल फोटो)

Highlightsतेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन को किरण बेदी को हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विधानसभा की मौजूदा सदस्य संख्या के मुताबिक साधारण बहुमत के लिए 15 सदस्यों का साथ चाहिए.

पुडुचेरीपुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कार्यभार संभालने के कुछ घंटे के अंदर ही केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस सरकार को 22 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वह संविधान के मुताबिक कार्य करेंगी.

सत्ताधारी दल के एक विधायक के इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद प्रदेश सरकार के अल्पमत में आने की बात कही जा रही है. बीते एक महीने में वह विधानसभा से इस्तीफा देने वाले चौथे विधायक हैं. इन इस्तीफों के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में प्रभावी सदस्य संख्या 28 हो गई है जबकि कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के 14 विधायक हैं.

राज्यपाल सौंदरराजन को किरण बेदी को हटाए जाने के बाद पुडुचेरी का अतिरिक्त भार सौंपा गया है-

तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन को किरण बेदी को हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विपक्ष के भी प्रदेश में 14 विधायक हैं और उसका दावा है कि सरकार सदन में बहुमत खो चुकी है और उसने सरकार को सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश देने के लिए उपराज्यपाल से अनुरोध किया था जिसके बाद उन्होंने विश्वास मत के लिए मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी की सरकार को निर्देश दिए. नारायणसामी ने इससे पहले दिन में सौंदरराजन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और बाद में उनसे मुलाकात भी की थी.

कांग्रेस के चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और एक सदस्य को अयोग्य करार दिया गया-

इस तरह है दलों की दलगत स्थिति विधानसभा में मौजूदा दलगत स्थिति को देखें तो कांग्रेस (10, विधानसभा अध्यक्ष समेत), द्रमुक तीन, ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस-7, अन्नाद्रमुक-4, भाजपा तीन (सभी मतदान के अधिकार के साथ नामित) और एक निर्दलीय सदस्य है. कांग्रेस को निर्दलीय सदस्य का समर्थन हासिल है. कांग्रेस के चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और एक सदस्य को अयोग्य करार दिया गया है. विधानसभा की मौजूदा सदस्य संख्या के मुताबिक साधारण बहुमत के लिए 15 सदस्यों का साथ चाहिए.

Web Title: In Puducherry, the Lt. Governor told Chief Minister Narayan Sami, 'will have to prove majority on February 22'

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे