सर्वे में दावा: यूपी में आज हों लोक सभा चुनाव तो पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए जीतेगी 72 सीटें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2018 20:21 IST2018-12-24T19:43:42+5:302018-12-24T20:21:42+5:30

एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र की कुल 48 लोक सभा सीटों में से कांग्रेस नीत यूपीए को 30 सीटों पर जीत हासिल होगी।

if today general election 2019 lok sabha chunav held narendra modi lead nda will get 72 seats in up | सर्वे में दावा: यूपी में आज हों लोक सभा चुनाव तो पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए जीतेगी 72 सीटें

लोक सभा चुनाव 2014 में एनडीए ने यूपी की कुल 80 में 73 सीटों पर जीत हासिल की थी। (फाइल फोटो)

एक टीवी चैनल के सर्वे के अनुसार अगर आज ही लोक सभा चुनाव हों तो उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोक सभा सीटों में से 72 सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नीत एनडीए को जीत हासिल होगी। यह सर्वे टीवी चैनल एबीपी न्यूज और सी वोटर ने मिलकर कराया है। सोमवार को आए सर्वे के नतीजों के अनुसार यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को चार और मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी  को दी सीटों पर जीत मिलेगी।

सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव हुे तो यूपी में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिलेगी। 

इस सर्वे के अनुसार बिहार की कुल 40 सीटों में से एनडीए को 35 सीटों पर जीत हासिल होगी। बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू एनडीए का हिस्सा है। बिहार में कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और उपेंद्र कुशवाहा  की आरएलएसपी के महागठबंधन को कुल 5 सीटों पर जीत मिलेगी। 

हाल के एक सर्वे में दावा किया गया कि यूपी में पूर्व सीएम अखिलेश यादव (बाएं) की लोकप्रियता बढ़ी है और सीएम योगी आदित्यनाथ की घटी है। (फाइल फोटो)
हाल के एक सर्वे में दावा किया गया कि यूपी में पूर्व सीएम अखिलेश यादव (बाएं) की लोकप्रियता बढ़ी है और सीएम योगी आदित्यनाथ की घटी है। (फाइल फोटो)
एबीपी के सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र की कुल 48 लोक सभा सीटों में से कांग्रेस नीत यूपीए को 30 सीटों पर जीत हासिल होगी। वहीं एनडीए को महाराष्ट्र में कुल 18 सीटों पर जीत हासिल होगी। वहीं गुजरात में आज चुनाव हुए तो राज्य की कुल 24 सीटों में एनडीए को 24 सीटों पर जीत हासिल होगी। वहीं यूपीए को दो सीटों पर जीत हासिल होगी।

सर्वे के अनुसार ओडिशा की कुल 21 सीटों में से एनडीए को 21 सीटों पर जीत मिलेगी। राज्य में सत्ताधारी नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजद) को कुल छह सीटों पर जीत मिलेगी। सर्वे के अनुसार अभी लोक सभा चुनाव हुए तो पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में से नौ पर एनडीए को जीत मिलेगी। यूपीए को केवल एक सीट पर जीत मिलेगी। वहीं राज्य में सत्ताधारी ममता बनर्जी की टीएमसी को 30 सीट से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी।

मौजूदा लोक सभा का कार्यकाल मई 2019 में पूरा हो रहा है। अगले साल मार्च-अप्रैल में लोक सभा चुनाव संभावित हैं। साल 2014 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए ने लोक सभा में 335 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

2014 को लोक सभा चुनाव में कांग्रेस महज 44 सीटों पर सिमट गयी थी। पार्टी का आजाद भारत के इतिहास में यह सबसे खराब प्रदर्शन था।

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर के सरकार बनायी है। हिन्दी पट्टी के इन राज्यों में कांग्रेस की वापसी के बाद माना जा रहा है कि अगले आगामी चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी।

Web Title: if today general election 2019 lok sabha chunav held narendra modi lead nda will get 72 seats in up