अगर कैब इतना अच्छा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने वोट क्यों नहीं डालाः ममता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2019 18:43 IST2019-12-20T18:43:38+5:302019-12-20T18:43:38+5:30

बनर्जी ने पार्क सर्कस इलाके में एक विरोध रैली में कहा, “अगर आप काला सीएए वापस नहीं लेते, एनआरसी (को देश भर में लागू करने) पर फैसले के बारे में पुनर्विचार नहीं करते तो आपको जाना होगा। लोगों की आवाज की अनदेखी मत कीजिए।”

If the cab is so good then why didn't you cast vote: Prime Minister Narendra Modi | अगर कैब इतना अच्छा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने वोट क्यों नहीं डालाः ममता

उन्होंने कहा कि भाजपा की “बांटने वाली राजनीति” के कारण पूरे देश में आग लगी है- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम और त्रिपुरा।

Highlightsभाजपा ने सोचा भारतीय शांति-प्रिय, एक के बाद एक एजेंडा थोपा : ममता।तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, “भाजपा एक राजनीतिक एजेंडे के बाद दूसरा राजनीतिक एजेंडा थोप रही है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा एक के बाद यह सोचकर अपना राजनीतिक एजेंडा थोप रही है कि भारतीय शांति प्रिय हैं और विरोध नहीं करेंगे।

सीएम ममता ने कहा कि अगर कैब इतना अच्छा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने वोट क्यों नहीं डाला। आप दो दिन संसद में थे, लेकिन जब आपने वोट नहीं डाला तो मुझे ये अंदाज है कि आप भी इसे समर्थन नहीं करते। आप इसे निरस्त कर दीजिए।

उन्होंने कहा कि भगवा दल को राष्ट्रवाद के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है और पूछा कि भाजपा तब कहां थी जब 1947 में देश को आजादी मिली थी। बनर्जी ने पार्क सर्कस इलाके में एक विरोध रैली में कहा, “अगर आप काला सीएए वापस नहीं लेते, एनआरसी (को देश भर में लागू करने) पर फैसले के बारे में पुनर्विचार नहीं करते तो आपको जाना होगा। लोगों की आवाज की अनदेखी मत कीजिए।”

पार्क सर्कस इलाके में अल्पसंख्यकों की अच्छी-खासी आबादी है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, “भाजपा एक राजनीतिक एजेंडे के बाद दूसरा राजनीतिक एजेंडा थोप रही है और यह मान रही है कि भारतीय शांति-प्रिय हैं....यह सोचती है कि सिर्फ वही सत्ता में रहेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “यह नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि भाजपा की “बांटने वाली राजनीति” के कारण पूरे देश में आग लगी है- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम और त्रिपुरा। उन्होंने पूछा, “इस स्थिति के लिये कौन जिम्मेदार है?”

Web Title: If the cab is so good then why didn't you cast vote: Prime Minister Narendra Modi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे