केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी को पता नहीं होता है जो मन में आता है बोल देते हैं।
राहुल गांधी के डंडा मारने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी अगर प्रधानमंत्री को डंडा मारेंगे तो हम उनको अंडा मारेंगे। ऐसी बयानबाज़ी करते-करते राहुल गांधी अमेठी में हार गए। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को खोखला कर रहे हैं, वो कांग्रेस पार्टी को नष्ट कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'डंडे' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि जिस व्यक्ति को माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उसे कुछ नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
मोदी ने विशाल जनसभा के दौरान गांधी का नाम लिये बिना कहा, ''जिस व्यक्ति को माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उसे कुछ नहीं हो सकता।'' गौरतलब है कि गांधी ने बुधवार को दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान मोदी को आगाह किया था कि अगर उन्होंने देश में बेरोजगारी का समाधान नहीं किया तो अगले छह महीने में युवा उनकी डंडों से पिटाई करेंगे। इस मुद्दे पर शुक्रवार को संसद में भी काफी हंगामा हुआ और केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल से माफी की मांग की।