योगी सरकार से नाराज राजभर ने की अमित शाह से मुलाकात, कहा-सबकुछ बता दिया

By रामदीप मिश्रा | Published: March 20, 2018 08:05 PM2018-03-20T20:05:28+5:302018-03-20T23:39:51+5:30

ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात में उन्होंने यूपी सरकार के कामकाज के संबंध में विस्तार से बातचीत की है। 

I explained everything to amit shah says Om Prakash Rajbhar in delhi | योगी सरकार से नाराज राजभर ने की अमित शाह से मुलाकात, कहा-सबकुछ बता दिया

योगी सरकार से नाराज राजभर ने की अमित शाह से मुलाकात, कहा-सबकुछ बता दिया

नई दिल्ली, 20 मार्चः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साझीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर इन दिनों नाराज चल रहे हैं। दरअसल, उनकी ये नाराजगी योगी सरकार के कामकाम को लेकर है। इसी संबंध में उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात में उन्होंने यूपी सरकार के कामकाज के संबंध में विस्तार से बातचीत की है। 

उन्होंने अमित शाह से अपनी मुलाकात के बारे में बताया, 'मैंने अमित शाह से सबकुछ बताया है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह 10 अप्रैल को उत्तर प्रदेश आएंगे और सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे। मैं इस मुलाकात के बाद संतुष्ट हूं।'



इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि राज्य सरकार केवल मंदिर पर ध्यान दे रही है, गरीबों के कल्याण पर नहीं। इन्हीं गरीबों ने उसे वोट देकर सत्ता तक पहुंचाया। बात बहुत होती है लेकिन जमीन पर बहुत कम काम हो रहा है। 
ओम प्रकाश राजभर ने यूपी से खाली हुई राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को होने वाले चुनाव में भी वक्त आने पर फैसला लेने की बात कहकर बीजेपी आलाकमान के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दीं।

राजभर ने 18 मार्च को कहा था कि हम अभी से कैसे बता सकते हैं कि अगले राज्यसभा चुनाव में हम बीजेपी को वोट देंगे या किसी अन्य पार्टी को। हमने अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के चार विधायक हैं। एसबीएसपी ने 2014 का लोक सभा चुनाव भी बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था। 

लोक सभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को यूपी की 80 संसदीय सीटों में से 73 पर जीत मिली थी। वहीं, 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को कुल 403 में से 325 सीटें मिली थीं।
 

Web Title: I explained everything to amit shah says Om Prakash Rajbhar in delhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे